News Room Post

Shraddha Murder Case : श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को हिमाचल – उत्तराखंड क्यों ले जाना चाहती है दिल्ली पुलिस?

shraddha valkar murder accused aaftab poonawala

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं हत्या का आरोपी श्रद्धा का बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला बुरी तरह से पुलिस के फंदे में फंस चुका है। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस रिमांड बढ़ने के बाद उस आरोपी को गुरुग्राम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सबूत जुटाने के लिए लेकर जाना चाहती है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से पांच दिन और पूछताछ करने की गुरुवार (17 नवंबर) को अनुमति दी थी।


आपको बता दें कि अदालत ने मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस को नार्को टेस्ट की भी इजाजत दे दी थी। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मामले में दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया था। कोर्ट इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रहा है।

अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या में आफताब का हाथ?

गौरतलब है कि इस मामले की छानबीन में जुटी दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। शव के 35 टुकड़े करने के बाद उसने श्रद्धा के शरीर के बचे हुए टुकड़ों को अपने घर में तीन हफ्तों तक के लिए रखा था और बारी-बारी से उनको दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंका था। अभी तक पुलिस को श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद सिर को क्षत विक्षत-किया गया होगा।

इसके अलावा श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट भी कराना चाहती है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को अदालत ने उनको इस टेस्ट की परमीशन दे दी है। पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिला के शव के 13 टुकड़े बरामद किए जिनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा। जांच टीम इस मामले में सोशल मीडिया ऐप बंबल से भी संपर्क करने की तैयारी में है।

Exit mobile version