News Room Post

Shraddha Murder Case: ‘एंटी डिप्रेशन और स्ट्रेस’ की दवाएं लेती थी श्रद्धा’, डॉक्टर ने खोले कई बड़े राज

shardha murder case 1

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। आरोपी आफताब के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। जिस तरह आफताब ने क्रूरता की सारी हदों को पार कर श्रद्धा को मौत के घाट उतारा है, उसके बाद उसे फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है। आरोपी आफताब से पूछताछ का सिलसिला जारी है। अब तक उसने मामले को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। आए दिन उसके द्वार हो रहे खुलासे मामले को नया एंगल देते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस जांच में अब तक महरौली के जंगलों में 13 हड्डियां बरामद की जा चुकी हैं, लेकिन इस बात को लेकर संशय बरकरार है कि आखिर ये इंसानी हड्डियां हैं या जानवरों की? यह तो फिलहाल जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। वहीं, अब इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टर प्रणव ने भी बड़ा खुलासा किया हैं। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं।

श्रद्धा मर्डर केस में डॉक्टर प्रणव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि साल 2021 में श्रद्धा ने मुझसे एंटी डिप्रेशन, स्ट्रेस और दिमाग से जुड़ी कुछ दवाएं मांगी थी और अंत में आफताब का नाम लिया था, तो मुझे लगा कि ये दवाएं वो आफताब के लिए मांग रही है। इन दवाओं को लेकर मेरी उससे फोन पर भी बात हुई थी, जिसमें उसने आफताब का जिक्र किया था। डॉक्टर ने कहा कि श्रद्धा अस्पताल भी आने वाली थी। लेकिन वो नहीं आई। अगर आई होती तो आज जिंदा होती। हालांकि, फोन पर जब मेरी श्रद्धा से बात हुई थी, तो उसकी वार्ता शैली मुझे थोड़ा अचरज कर रही थी।

वहीं, अब जब मामला प्रकाश में आया तो मुझे सारी बातें याद आ रही हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे देश में आरोपी आफताब के खिलाफ आक्रोश है। उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है। पुलिस जांच में अब तक कई कई ऐसे सुराग प्रकाश में आए हैं, जो कि आगामी दिनों में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। वहीं, उक्त मामले को लेकर आए दिन बड़े खुलासे भी हो रहे हैं। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version