News Room Post

Shri Kalki Dham Temple: अनोखा है संभल जिले का श्री कल्कि धाम मंदिर, पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास

नई दिल्ली। आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने वाले हैं। 1 फरवरी को पीएम मोदी को मंदिर के शिलान्यास का न्योता दिया गया था। न्योता मंदिर के ट्रस्ट कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट की तरफ से दिया गया था। बता दें कि न्योते के कुछ दिन बाद ही कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निलंबित कर दिया था। आचार्य प्रमोद कृष्णम ही इस मंदिर का ट्रस्ट संभालते हैं और अध्यक्ष भी हैं। कल्कि धाम मंदिर बाकी मंदिरों से काफी अलग है। कल्कि निर्माण धाम कैसे खास है…चलिए आपको बताते हैं।

कलयुग से कल्कि का कनेक्शन

कल्कि निर्माण धाम का कनेक्शन कलयुग के भगवान और प्रभु विष्णु का 10वें अवतार प्रभु विष्णु से हैं। हमारे धर्म में इस बात का जिक्र किया गया है कि जब कलयुग अपने चरम पर होता, जब भगवान विष्णु अवतार लेकर कल्कि रूप में बुराई का नाश करने के लिए आएंगे। कल्कि निर्माण धाम को विश्व का सबसे अनोखा मंदिर माना जा रहा है क्योंकि मंदिर में 10 अलग-अलग गर्भगृह होने वाले हैं, जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतार विराजमान होंगे।

5 एकड़ में बनाया गया मंदिर

इसके अलावा मंदिर 5 एकड़ में बनाया जाएगा और मंदिर बनाने के लिए  गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। ये पत्थर  भरतपुर जिले में स्थित बंशी पहाड़पुर से लाए जाएंगे। बता दें कि इन्ही पत्थरों का इस्तेमाल हाल ही में अयोध्या राम मंदिर के बनाने में किया गया है। मंदिर के शिखर की ऊंचाई लगभग 108 फीट बनाई जाएगी। खास बात ये होगी कि मंदिर के निर्माण में किसी तरह की धातु यानी लोहे और स्टील का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पत्थरों की सहायता से ही 5 एकड़ में मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर को बनने में 5 साल का समय लगेगा। धाम में नए विग्रह की स्थापना होगी, जबकि पहले वाला भगवान कल्कि का पीठ पहले जैसा बना रहेगा।

Exit mobile version