News Room Post

ADR Report: सिद्धारमैया की कैबिनेट में दागी और करोड़पति मंत्रियों की भरमार, औसत संपत्ति 229 करोड़, 9 के खिलाफ आपराधिक मामले

नई दिल्ली। कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद कर्नाटक में सरकार का गठन हो चुका है। इसमें कई दागी विधायकों को भी पार्टी ने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों के पास करोड़ों की संपत्ति भी है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक सरकार में शामिल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित 9 मंत्रियों के ऊपर आपराधिक केस दर्ज हैं। ये रिपोर्ट कर्नाटक इलेक्शंस वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है। एडीआर ने ये रिपोर्ट मंत्रियो के द्वारा चुनाव आयोग को चुनाव नामांकन पत्र सौंपे जाने के समय दी गई जानकारियों पर आधारित है। लेकिन इस रिपोर्ट में एक ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें नए मंत्री जॉर्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। क्योंकि जिस वक्त रिपोर्ट बनाई जा रही थी उस वक्त चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उनका पूरा शपथ पत्र मौजूद ही नहीं था।

बता दें कि कर्नाटक सरकार पर दागी मंत्रियों वाली सरकार होने के आरोप लग रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, ‘कर्नाटक की कैबिनेट में शामिल 9 मंत्रियों ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके ऊपर आपराधिक केस रजिस्टर हैं। वहीं, इनमें से चार मंत्रियों ने अपने ऊपर संगीन मामले दर्ज होने की सूचना भी नामांकन दाखिल करने के समय चुनाव आयोग को दी थी, इस रिपोर्ट में उनका भी जिक्र है।

इसके साथ ही कर्नाटक कैबिनेट के सभी मंत्रियों पर एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि इन 9 मंत्रियों की औसत संपत्ति करीब 229 करोड़ रुपए है। वहीं, कर्नाटक सरकार में शामिल इकलौते डिप्टी सीएम सबसे रईस मंत्री हैं, जिन्होंने अपने पास कुल 1413.80 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे संपत्ति के मामले में कैबिनेट में सबसे पीछे हैं। उनके पास कुल 16.83 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है। बता दें कि सिद्धारमैया भी खूब पैसे वाले हैं। वो इससे पहले भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं।

Exit mobile version