News Room Post

Punjab Election 2022: सिद्धू की खुली बगावत, बताया कि पंजाब में कांग्रेस क्यों हार सकती है चुनाव!

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं। मतदान के लिए अब सिर्फ एक महीने का वक्त ही बचा है, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक फिर से बागी तेवर दिखा रहे हैं, उन्होंने कहा है कि यहां कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है। सूबे के सियासी हलकों में इस बात की चर्चा है कि सिद्धू खुद को सीएम कैंडिडेट नहीं बनाए जाने से खासे नाराज़ चल रहे हैं। यही वजह है कि वे बार-बार अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर देते हैं। एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में जब सिद्धू से CM कैंडिडेट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी पार्टी की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव में कोई नहीं हरा सकता, सिर्फ कांग्रेस ही खुद को हरा सकती है। सिद्धू ने अपनी पार्टी के स्टैंड को दोहराते हुए संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस एकजुटता दिखाती है तो पंजाब में उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता हालांकि, खुद को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि उन्हें पद की लालसा नहीं है। वे पंजाब की भलाई के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भी तारीफ की। साथ ही किसी तरह के मतभेद की बात से साफ इनकार कर दिया।

सिद्धू खुद चाहें कुछ भी कहें लेकिन बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने के बाद शायद उन्हें यही लग रहा था कि कांग्रेस पार्टी उन्हें ही सीएम पद का चेहरा बनाएगी लेकिन कांग्रेस ने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का नाम आगे करके सिद्धू के अरमानों पर पानी फेर दिया जिसकी वजह से उन्होंने एक बार फिर बगावती रूख अख्तियार कर लिया है।

Exit mobile version