News Room Post

New Threat: आतंकी संगठन SFJ ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को दी हमले की धमकी, मोहाली अटैक की भी ली जिम्मेदारी

sfj chief pannun

नई दिल्ली। आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस SFJ ने पंजाब के मोहाली में पुलिस दफ्तर पर हमले का जिम्मा लिया है। संगठन ने अब हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को संबोधित करते हुए वहां भी ऐसे ही हमले करने की धमकी भी दी है। मोहाली अटैक के बाद सिख्स फॉर जस्टिस के चीफ और पाकिस्तान परस्त आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें वो अपने पुराने तौर तरीके से हिमाचल के सीएम को धमकी देता सुनाई पड़ रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा के गेट पर बीते दिनों खालिस्तानी झंडे लगे मिले थे और दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए थे।

पन्नून के ऑडियो में मोहाली हमले का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि मोहाली में पंजाब पुलिस के दफ्तर पर जिस तरह हमला किया गया है, वैसा ही हमला हिमाचल में पुलिस हेडक्वॉर्टर पर किया जा सकता है। इसमें वो सीएम जयराम ठाकुर से कह रहा है कि वो सिखों से न उलझें। साथ ही कह रहा है कि धर्मशाला में हमने खालिस्तान के झंडे लगाए। जून के महीने में अलग खालिस्तान की मांग पर हिमाचल में वोटिंग होगी। धमकी में वो ये भी कह रहा है कि हमसे मत उलझना। बता दें कि धर्मशाला में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में जयराम ठाकुर ने कहा था कि ऐसा करने वालों को उनकी सरकार नहीं बख्शेगी। पुलिस ने कठोर यूएपीए कानून के तहत इस मामले में केस भी दर्ज किया है।

पन्नून ने इससे पहले यूपी के सीएम योगी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी ऐसी ही धमकियां दी थीं। तब उसने ये धमकी किसान आंदोलन के मसले पर दी थी। बीते दिनों पन्नून ने दावा किया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी AAP की सरकार बनवाने के लिए उसने धन और जनबल का इस्तेमाल किया। इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में उनके सहयोगी रहे कवि कुमार विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल अलग खालिस्तान देश का पीएम बनना चाहते हैं।

Exit mobile version