News Room Post

Sonu Nigam Manhandled: ‘मुझे अचानक पकड़ लिया और फिर…’, सिंगर सोनू निगम ने खुद से हुई धक्कामुक्की की बताई दास्तां

sonu nigam

मुंबई। नामचीन सिंगर सोनू निगम से सोमवार को मुंबई के चेंबूर फेस्टिवल में धक्कामुक्की और बदसलूकी की गई। सोनू निगम और उनके साथियों से धक्कामुक्की का आरोप उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे स्वप्निल और उसके साथियों पर लगा है। सोनू निगम ने अब इस मामले के बारे में मीडिया को जानकारी दी है। इससे पहले सोनू घटना की वजह से शॉक में थे। उन्होंने चेंबूर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। सिंगर सोनू निगम ने धक्कामुक्की और बदसलूकी की घटना के बारे में अब मीडिया से बातचीत में जो जानकारी दी है, वो आपको बताते हैं।

सोनू निगम के मुताबिक वो चेंबूर फेस्टिवल के कॉन्सर्ट के बाद स्टेज से उतर रहे थे। उसी दौरान स्वप्निल प्रकाश फटेरपेकर (विधायक का बेटा) ने उनको पकड़ लिया। सोनू के मुताबिक बॉडीगार्ड हरि और उस्ताद के बेटे रब्बानी खान उनको बचाने के लिए आए। सोनू के मुताबिक वो स्टेज की सीढ़ियों पर गिर गए। सोनू ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत इसलिए दी है, ताकि जबरदस्ती सेल्फी लेने और इस तरह बदसलूकी की कोशिश करने वालों को सबक मिल सके। बताया जा रहा है कि घटना में सोनू के साथी रब्बानी खान को कई जगह चोटें भी आई हैं।

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दो लोग स्टेज की सीढ़ियों से किनारे गिरते देखे जा रहे हैं। इस घटना के बाद सोनू निगम सीधे चेंबूर थाने गए और वहां शिकायत दी। सोनू की शिकायत पर पुलिस ने कहा कि वो मामले की जांच कर रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि चेंबूर फेस्टिवल को उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फटेरपेकर ही करवा रहे थे। डीसीपी जोन-6 हेमराज सिंह राजपूत के मुताबिक सोनू निगम ने सिर्फ स्वप्निल फटेरपेकर के खिलाफ ही शिकायत दी है।

Exit mobile version