नई दिल्ली। राम भजन गाने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा आज सुर्खियों में छाई हुई है। हर तरफ मीडिया में स्वाति मिश्रा की बात हो रही है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाति का प्रभु श्रीराम पर गाया भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ को अपने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में Twitter) पर शेयर किया हैं। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में सिंगर की खूब प्रशंसा की है। जिस पर अब स्वाति मिश्रा का रिएक्शन भी सामने आया है। स्वाति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कृपा बरस गई राम जी की मुझ पर।’ इसके साथ ही स्वाति ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पीएम मोदी के रिएक्शन को भी साझा किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वाति के भजन को ऐसे वक्त में ट्वीट किया है, जब 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बने रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन वाले हैं। रामनगरी पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजा चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई मेहमान शिरकत करने वाले हैं। पीएम मोदी भी इस भव्य कार्यक्रम में खुद शामिल रहेंगे। पीएम मोदी ने बुधवार को स्वाति मिश्रा का राम भजन का वीडियो साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”श्री रामलला के स्वागत में स्वाति मिश्रा का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।”
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…#ShriRamBhajanhttps://t.co/g2u1RhPpqO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2024
बिहार की रहने वाली स्वाति मिश्रा अक्सर प्रभु श्रीराम पर भजन गाती रहती है। अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर स्वाति कई भक्ति सॉन्ग भी डाले है। थोड़ी देर पहले उन्होंने अपने इंस्टा पर भगवान राम गाया गाना शेयर किया है। जिसके बोल, ‘जन्मभूमि के लाल राम आए हैं।’ स्वाति मिश्रा ने दो महीने पहले अपने यूट्यूब पर ‘राम आएंगे..आएंगे’ साझा किया था। जो कि आजकल काफी हिट चल रहा है। इस गाने को अबतक करोड़ लोग देख चुके है।