News Room Post

Madhya Pradesh: शाजापुर में ADM ने सरेआम युवक को जड़ा जोरदार थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Madhya Pradesh ADM

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के चक्कर में एडीएम मंजूषा विक्रांत राय ने सरेआम युवक को थप्पड़ जड़ा दिया। मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) का है। जहां कोरोना क्फर्यू के दौरान एक युवक के दुकान खोलने पर मंजूषा विक्रांत राय का गुस्सा फूट पड़ा। इतना नहीं गुस्साई एडीएम मंजूषा ने सरेआम दुकानदार को जोरदार थप्पड़ जड दिया और दुकान भी सील करवा दी। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय बाजार का निरीक्षण करने निकली है। उसी दौरान उन्हें एक जूत-चप्पल की दुकान खुली दिखती है। वे दुकान में मौजूद लोगों को बाहर निकलने को कहती है। तभी एक बच्चा बाहर आता है और दुकान को अपना घर बताता है । इस पर अपर कलेक्टर बच्चे को थप्पड़ जड़ देती है। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस वाला भी बच्चे को बेंत से मारता है।

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था। जिसके बाद मामले पर संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिया था।

इसके अलावा सूरजपुर जिले से ही युवक को थप्पड़ जड़ने का एक और मामला सामने आया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ जिले सूरजपुर के भैयाथान के एसडीएम ने भी सड़क पर एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

Exit mobile version