News Room Post

Singhu Border: दलित युवक के लिए मायावती ने पंजाब सरकार से की मांग, कहा- आर्थिक मदद करें और परिवार को दें सरकारी नौकरी

Mayawati

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर मारे गए दलित युवक लखबीर सिंह मामले में एक निहंग युवक ने सरेंडर कर दिया है। वहीं अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की प्रमुख मायावती ने सरकारी नौकरी की मांग की है। मायावती ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के दलित युवक की हत्या दुखद और शर्मनाक है। इसके साथ ही BSP ने यह मांग की है कि पुलिस घटना को गंभीरता से ले और दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की मदद किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के दलित मुख्यमंत्री भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की मदद व सरकारी नौकरी दें।


पीड़ित परिवार ने की इंसाफ की मांगा

वहीं एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मृतक लखबीर सिंह के परिवार ने कहा कि वो नशे का आदी था और उसे सिंघू बॉर्डर ले जाने के लिए भी लालच दिया गया था। इसके साथ ही लखबीर के ससुर ने का कहन है कि उसे वहां जाने का लालच दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए और उसे न्याय मिलना चाहिए। बता दें कि लखबीर सिंह एक मजदूर के रूप में काम करता था। उनकी बहन ने मीडिया को बताया, “उसने 50 रुपये लिए और कहा कि वह चबल में काम करने जा रहा है और 7 दिनों के बाद वापस आ जाएगा। मुझे लगा कि वह वहां काम करने गया है। वह ऐसा व्यक्ति नहीं था, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”

वहीं इस मामले में मृतक लखबीर सिंह घर पर पहुंचे ASI कबाल सिंह ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे छोटी 8 साल की और सबसे बड़ी बेटी की उम्र 12 साल है। ASI कबाल सिंह ने यह भी कहा कि 5-6 साल पहले लखबीर सिंह को उसकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया था और वो अलग रहती हैं।

Exit mobile version