News Room Post

Singhu Border: सिंघु बॉर्डर पर फिर फांसी के फंदे पर लटका मिला किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस

Farmer Protest

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच सोनीपत के कुंडली सिंघु बॉर्डर पर एक किसान का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। बताया गया है कि यह मृतक किसान इसी प्रदर्शन में शामिल था। जिसका नाम गुरप्रीत सिंह बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि मृतक पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था। गुरप्रीत सिंह फतेहगढ़ साहिब के अमरोह तहसील के रुड़की गांव का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि मृतक बीकेयू सिद्धपुर से जुड़ा हुआ था। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मृतक उसकी हत्या की गई है या आत्महत्या हुई है। कुंडली थाने की पुलिस दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।

किसानों का आव्हान

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के इस आंदोलन को एक साल पूरा होने जा रहा है। ऐसे में किसान संगठनों ने 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है। दरअसल, किसान एकता मोर्चा के तहत किसान संगठनों ने बैठक भी की थी। जिसमें किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा भी की गई है। बैठक में राकेश टिकैत, दर्शनपाल सिंह और गुरनाम सिंह समेत कई बड़े किसान नेता शामिल हुए हैं।

Exit mobile version