नई दिल्ली। सिप्पी सिद्धू मर्डर केस आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने इस हत्याकांड का आजतक नाम भी नहीं सुना होगा लेकिन 7 साल पहले इस हत्याकांड ने पूरे चंडीगढ़ को दहलाकर रख दिया था। नेशनल लेवल के शूटर और वकील सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या के लगभग सात साल बाद CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल में एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेटी कल्याणी को गिरफ्तार कर लिया। ये हत्याकांड साल 2015 का है जब चंडीगढ़ में सेक्टर 27 के एक पार्क में सिप्पी सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की मां और उसके भाई जीपी सिद्धू ने उस तत्कालीन चंडीगढ़ की हाईकोर्ट में जज की बेटी कल्याणी पर हत्या का आरोप लगाया था। सिप्पी सिद्धू के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कल्याणी के साथ मृतक सिद्धू की दोस्ती थी और उन दोनों की किसी बात पर लड़ाई हो गई थी। सिद्धू को रात के करीब 10:00 बजे सेक्टर 27 बुलाकर उसकी हत्या करवाई गई थी।
20 सितंबर 2015 को सिप्पी सिद्धू का गोलियों से छलनी शव सेक्टर 27 के एक पार्क में मिला था। आरोप है कि इस दौरान कल्याणी भी मौजूद थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने भी जांच की और उसके बाद मामला CBI तक पहुंचा और करीब 7 साल बाद सीबीआई ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी कल्याणी को चंडीगढ़ की स्थानीय अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने कल्याणी को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सिप्पी सिद्धू पेशे से एक राष्ट्रीय स्तर के शूटर और अधिवक्ता भी थे। चंडीगढ़ प्रशासन की दरख्वास्त पर 21 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद से लगातार इस मामले की तफ़्तीश चल रही थी।
इस केस में सीबीआई की एंट्री तब हुई थी, जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने 13 मार्च 2016 को मामला दर्ज किया था। सुखमनप्रीत सिंह एक फर्म का मालिक भी था, जिसका नाम मेसर्स सिप्पी सिद्धू था। सीबीआई ने दावा किया है कि प्रेम प्रसंग की वजह से ही सिप्पी की हत्या हुई थी। कल्याणी चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स के होम साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। कल्याणी सिंह की मां जस्टिस सबीना पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी जज रही हैं और अब वो हिमाचल हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के पद पर तैनात हैं।