News Room Post

Poll Politics: अखिलेश के तोड़फोड़ का जवाब ऐसे देने जा रही बीजेपी, मुलायम की छोटी बहू को आज कराएगी शामिल

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी में खूब तोड़फोड़ मचाई। अखिलेश यादव ने बीजेपी के तीन मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी के अलावा कई और विधायकों को तोड़कर सपा में शामिल कराया। अब बीजेपी इसका बदला अखिलेश के खानदान को झटका देकर लेने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव के खानदान की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल होंगी। सुबह 10 बजे दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्हें पार्टी ज्वॉइन कराएंगे। ऐसे में सपा को बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है।

अपर्णा यादव के कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल होने की बात थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तब कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने पार्टी ज्वॉइन की थी। अब आपको बताते हैं कि अपर्णा यादव कौन हैं। अपर्णा यादव मुलायम के गोद लिए बेटे प्रतीक की पत्नी हैं। वो साल 2017 में लखनऊ की कैंट सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। तब उन्हें रीता बहुगुणा जोशी से पराजय का सामना करना पड़ा था। अपर्णा के लिए अखिलेश यादव ने भी जमकर प्रचार किया था। अब माना जा रहा है कि उसी कैंट सीट से बीजेपी अब एक बार फिर अपर्णा को मैदान में उतार सकती है। कैंट की सीट पर आमतौर से बीजेपी का ही कब्जा रहा है।

अपर्णा यादव सपा में रहते हुए भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की हमेशा तारीफ करती दिखी हैं। वो उत्तराखंड की बिष्ट परिवार की बेटी हैं। योगी के साथ भी वो पहले कई बार दिखती रही हैं। यूपी में बीजेपी की सरकार बनने पर वो लखनऊ में एक गोशाला भी गई थीं। वहां का कामकाज देखने के बाद योगी की अपर्णा ने खूब तारीफ भी की थी। वो खुद परेशान हाल महिलाओं को कामकाज का मौका दिलाने के लिए खुद भी एनजीओ चलाती हैं।

Exit mobile version