मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज इलाकों में शुक्रवार को भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था। वक्फ एक्ट का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस के वाहनों समेत तमाम गाड़ियों को फूंक दिया था। हिंसा में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हालात पर काबू करने के लइए शमशेरगंज में बीएसएफ भी तैनात करनी पड़ी थी। वहीं, निमतिता और धुलियानगंगा रेलवे स्टेशनों के बीच भीड़ रेल की पटरी पर बैठ गई थी। जिसकी वजह से 5 ट्रेनों को डायवर्ट और 2 को रद्द भी करना पड़ा था। वीडियो में देखिए किस तरह उपद्रवियों ने मुर्शिदाबाद के जंगीपुर इलाके में हिंसा की थी।
#WATCH | West Bengal | Morning visuals from Jangipur, Murshidabad, where people staged a protest against the Waqf Amendment Act. Several vehicles were torched. Security has been heightened in the area.
As per the Bengal Police, the situation in the Suti and Samserganj areas of… pic.twitter.com/6qB4juCdoz
— ANI (@ANI) April 12, 2025
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा है कि हिंसा होने का अंदेशा पहले से था। इसकी जानकारी सीएम ममता बनर्जी के दफ्तर से साझा की थी। गवर्नर ने कहा है कि हालात को ठीक करने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्दश पुलिस को दिया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक अब नेशनल हाइवे पर यातायात चल रहा है। यहां कल भीड़ ने सड़क जाम कर दी थी। जिसे खुलवाने की पुलिस ने कोशिश की और इसके बाद ही हिंसा होने लगी। आगजनी और पथराव कर रही भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बंगाल पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी। साथ ही हिंसा करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है।
The situation in Suti and Samserganj areas of Jangipur is now under control. The unruly mob has been dispersed by effective police action. Traffic has returned to normalcy on the national highway. Strict action will be taken against those who have resorted to violence. Raids are…
— West Bengal Police (@WBPolice) April 11, 2025
वक्फ एक्ट के खिलाफ मुर्शिदाबाद में पहले भी प्रदर्शन के दौरान 2 वाहनों को आग के हवाले किया गया था। उस वक्त भी पुलिस को उपद्रवियों ने निशाना बनाया था। संसद से पास होने के बाद नए वक्फ एक्ट को केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल 2025 से लागू कर दिया है। तमाम मुस्लिम संगठन और उनके नेता वक्फ एक्ट का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि वक्फ एक्ट के जरिए मोदी सरकार मुस्लिमों की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है। वक्फ बोर्डों और वक्फ काउंसिल में गैर मुस्लिमों को रखे जाने का भी वे विरोध कर रहे हैं। वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोधियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा।