News Room Post

Strict Action: पाक की जीत पर खुशी मनाने का नतीजा, कश्मीरी स्टूडेंट्स पर UAPA के तहत केस दर्ज

india pakistan

श्रीनगर। दुबई में जारी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी और जश्न मनाने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है। बता दें कि पाकिस्तान की जीत के बाद श्रीनगर के जीएमसी और स्किम्स में तमाम छात्रों ने खुशी जताई थी और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी और पटाखे फोड़े थे। इस मामले में बताया जा रहा है कि सभी के खिलाफ सख्त यूएपीए कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। जम्मू-कश्मीर सरकार के अलावा केंद्र सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। खासकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के श्रीनगर दौरे के वक्त हुई इस घटना से केंद्र के कान खड़े हुए हैं। इसी वजह से पाकिस्तान परस्त तत्वों के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की तैयारी की गई है। इस कानून के तहत गिरफ्तारी पर जमानत मिलना भी मुश्किल होता है। पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद और सोशल मीडिया में इस पर मचे बवाल के बाद केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जीएमसी और स्किम्स में पाकिस्तान परस्त नारेबाजी करते स्टूडेंट्स देखे जा रहे हैं। इस वीडियो में स्टूडेंट्स की तरफ से पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी भी होती दिख रही है। वीडियो को शेयर कर केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मसले पर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से बात की थी।

उधर, इस घटना के विरोध में पंजाब में कश्मीरी स्टूडेंट्स की पिटाई की घटना हुई थी। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहेमी ने इस घटना की जानकारी ट्वीट कर दी थी। घटना के बारे में बताते हुए नासिर ने कहा कि, पंजाब के संगरूर और खरड़ में कश्मीरी छात्र अपने कमरे मैं भारत-पाक का मैच देख रहे थे और जैसे ही पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया की हार हुई तो कुछ छात्र उनके कमरों में घुस आए और उनकी पिटाई कर दी साथ ही जमकर हंगामा भी किया। बताया जा रहा है कि कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तानी समर्थक नारे भी लगाए थे।

Exit mobile version