News Room Post

UP Election 2022: ‘नायक’ के अवतार में दिखीं स्मृति ईरानी, मंच पर ही जनता के हितों को वरियता देते हुए DM की कर दी छुट्टी

smriti irani

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मुहाने पर दस्तक दे चुका है। लिहाजा सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित कराने हेतु जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। अब किसकी मेहनत सफल होती है और किसकी नहीं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले रायबरेली दौरे के दौरान अमेठी से बीजेपी कीं सांसद स्मृति ईरानी का जिस तरह नायक अंदाज में दिखीं, उसे लेकर उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है।  लोग उनके नाम की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं। तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि उन्होंने रायबरेली दौरे के दौरान  क्या कमाल कर दिखा दिया जिसे लेकर उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है। आइए,विस्तार से जानें।

दरअसल, चुनावी दौरे के दौरान रायबरेली पहुंचीं स्मृति ईरानी को वहां पहुंचकर जहां विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण करना था, तो वहीं दिव्यांगों को साइकिल भी वितरीत करनी थी। इसके  आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनका  संबोधन भी था। लेकिन इन सभी निर्धारित कार्यक्रमों से पहले कुछ लोग उनके पास  अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच गए। सांसद ने सभी की समस्याओं को न महज कागज पर देखा, बल्कि उन्हें ध्यानपूर्वक सुना भी। इसके बाद वे इन सभी समस्याओं के पुलिंदे को लेकर मंच पर पहुंच गई और मंच से ही डीएम को फरमान जारी कर कल यानी की क्रिसमस के दिन सभी की समस्याओं को निदान करने का निर्देश दिया।

तो जनसभा से आवाज आई कि कल क्रिसमस है, सरकारी छुट्टी रहेगी, तो इस सांसद ने डीएम को कहा कि आपकी अब रविवार को छुट्टी कैंसिल है। अब आप रविवार को ही लोगों की सम्सायाओंको ध्यानपूर्वक सुनेंगे और उनका निदान करेंगे।उन्होंने जिस तरह से नायक अंदाज में डीएम को फरमान जारी कर लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कहा, उससे लोग उनके कायल हो गए। लोगों ने स्मृति ईरानी के इस रूप को देखकर तालियां बजाई।  स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारी सरकार में प्रदेश की जनता के साथ न्याय हो। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या से न जूझना हो। यह हमारी कोशिश रहती है।

Exit mobile version