News Room Post

Brijbhushan Sharan Singh : ‘तो मैं फांसी पर लटकने को तैयार हूं’…पहलवानों द्वारा लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर खुलकर बोले बृजभूषण शरण सिंह

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर पहलवानों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके ऊपर कार्यवाही करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने बैठ गए हैं। इस मामले पर अब बृजभूषण शरण सिंह की भी प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने कहा है कि क्या कोई ऐसा है जो सामने से आकर कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया है।


आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जैसे मुझे पता चला धरना दिया है, आरोप क्या है मुझे नहीं पता था पर मैं तुरंत फ्लाइट का टिकट लेकर आया। सबसे बड़ा आरोप जो विनेश ने लगाया है, क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया? कोई तो होना चाहिए। क्या पिछले दस सालों से उन्हें फेडरेशन से कोई समस्या नहीं थी?

आरोपों पर क्या बोले बृजभूषण सिंह?

पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर उन्होंने आगे कहा कि मुद्दे तब सामने आते हैं जब नए नियम और विनियम लाए जाते हैं। धरने पर बैठे पहलवानों ने ओलंपिक के बाद किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं हुआ है। अगर हुआ है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें किसी बड़े आदमी का हाथ है, किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है। ये साजिश रची जा रही है।


वहीं भारत की सुप्रसिद्ध पहलवान विनेश के साथ बर्ताव पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने ओलंपिक में कंपनी के लोगो वाली पोशाक क्यों पहनी थी? उसके मैच हारने के बाद, मैंने केवल उसे प्रोत्साहित और प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 97 प्रतिशत खिलाड़ी मेरे साथ हैं, चाहे तो वोट करा लीजिए. उन्होंने ये भी कहा कि यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है। जब मेरा ही नाम इसमें घसीटा गया है तो मैं कैसे कार्रवाई कर सकता हूं? मैं जांच के लिए पीछे नहीं हटने वाला हूं।

बृजभूषण की सफाई पर क्या बोले पहलवान?

जैसे ही मीडिया के सामने आकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह ने अपनी सफाई दी तो इसपर पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की भी प्रतिक्रिया आई। दोनों पहलवानों से हमारे संवाददाता जैनेंद्र कुमार ने बातचीत की तो विनेश फोगाट का कहना है कि हमारे आरोपों को वो अपने बचाव में झुठला रहे हैं। इसके अलावा साक्षी मलिक ने कहा कि हमारी बातें सच हैं, उनकी बातें झूठी। जांच होनी चाहिए। हम प्रधानमंत्री के पास जाकर अपनी कहानी बयां करेंगे।

Exit mobile version