नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बात की संभावना व्यक्त की है कि दिसंबर माह में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं, चूंकि इसकी तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। हालांकि, इसमें कोई दो मत नहीं है कि लोकसभा चुनाव में अब कुछ माह शेष रह गए हैं। ऐसे में तैयारियों का आगाज लाजिमी है, लेकिन ममता के उक्त बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को भी निशाने पर लिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं संवैधानिक पदों का सम्मान करती हूं, लेकिन किसी भी असंवैधानिक कृत्यों का समर्थन नहीं करती हूं। केंद्र की शह पर राज्यपाल लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
बता दें कि राज्यपाल और ममता बनर्जी के बीच जारी खींचतान जगजाहिर है, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने सार्वजनिक मंचों पर राज्यपाल को निशाने पर लिया है, उसके बाद से सियासी गलियारों में कई तरह की कयासबाजी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट को लेकर भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के समर्थन के बिना कुछ भी संभव नहीं है। हालांकि, आगामी दिनों में इसकी जांच होगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का सिलसिला तेज हो चुका है। विपक्षी दल जहां इंडिया गठबंधन की नौका पर सवार होकर अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो वहीं बीजेपी भी अपनी हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने में जुटे हैं, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का पताका फहराया जा सकें, लेकिन इस बीच कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि विपक्षी गठबंधन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, तो नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार है। हालांकि, बाद में नीतीश ने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें संयोजक बनने में किसी भी प्रकार की दिलचस्पी नहीं है। बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को विपक्ष का चेहरा बताया था। बीते दिनों इस संदर्भ में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जब सवाल किया गया था, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की थी।