News Room Post

Seema Haider-Sachin: तो इस शख्स के बनाए प्लान से भारत पहुंची सीमा हैदर?, ‘PUBG लव स्टोरी’ में बड़ा खुलासा!

Seema Haider-Sachin: अब सीमा कैसे भारत में घुसी और पुलिस को उसने कैसे धोखा दिया इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कैसे सीमा पुलिस की नजरों से बचकर भारत में प्रवेश करने में सफल रही...

Seema Haider Sachin

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों भारतीय टीवी चैनलों की सुर्खियां बनी हुई हैं। कैसे सीमा हैदर ने 3 देशों की सीमाओं को पार किया और कैसे किसी को भी उसके भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की जानकारी नहीं लगी इसे लेकर भी जांच एजेंसियां सोच में पड़ी हुई है। अब तक दो दौर की पूछताछ सीमा से हो चुकी है लेकिन अब तक जांच एजेंसियों के हाथ खाली हैं। अब सीमा कैसे भारत में घुसी और पुलिस को उसने कैसे धोखा दिया इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कैसे सीमा पुलिस की नजरों से बचकर भारत में प्रवेश करने में सफल रही…

सीमा हैदर और सचिन मीणा से पूछताछ में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चल गया है कि कैसे सीमा भारत में प्रवेश करने में सफल रही। बताया जा रहा है कि सचिन ने ही सीमा के भारत आने का पूरा प्लान तैयार किया था। सचिन जानता था कि कैसे वो पुलिस से बचकर भारत में प्रवेश करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन ने सीमा से पहली बार मुलाकात नेपाल में ही की थी। इसी वजह से उसने सीमा को भारत लाने के लिए नेपाल का ही रास्ता चुना। सचिन जानता था कि नेपाल के रास्ते आकर सीमा दस्तावेजों की जांच से बच जाएगी। सीमा ने भी सचिन के बताए रूट को फॉलो किया और वो भारत आने में सफल रही।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक सीमा हैदर को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं। सीमा की उम्र, सीमा के बयान और सीमा की आईडी सभी सभी शक के घेरे में है। फोन के डाटा को डिलीट किए जाने को लेकर भी जांच एजेंसियां सीमा पर शक कर रही है। जांच एजेंसियां संभावना जता रही है कि वो पाकिस्तानी जासूस हो सकती है जो कि भारत में अपने किसी मकसद के लिए आई हो।

खैर सचिन और सीमा का यही कहना है कि दोनों पब्जी खेलते हुए एक दूसरे के प्यार में पड़े। बाद में दोनों ने नेपाल में मुलाकात की और कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी का मन बनाया। सचिन ने सीमा को भारत बुला लिया और दोनों साथ में रहने लगे। अब देखना होगा कि क्या सचिन और सीमा की बताई गई है स्टोरी सच है या फिर दोनों की इस स्टोरी के पीछे और कोई कहानी छुपी हुई है…

Exit mobile version