News Room Post

Harbhajan Singh: तो इसलिए सिद्धू से मिले थे भज्जी, बताया क्यों हुई थी मुलाकात और किस पार्टी में होंगे शामिल?

Navjot and harbhajan

नई दिल्ली। बीते कई समय में क्रिकेट से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है। दो दिन पहले शुक्रवार को दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया जिसके बाद संन्यास लेने वालें खिलाड़ियों की लिस्ट में इनका नाम भी शामिल हो गया। हालांकि, हरभजन सिंह के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही हर कोई यही सोच रहा है कि भज्जी अब अगल पारी क्या राजनीति के मैदान में खेलेंगे?, इस सवाल को उस वक्त ज्यादा हवा मिली जब हरभजन सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ की एक तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही माना ये जा रहा था कि हरभजन सिंह जल्द ही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। हालांकि अभी तक भज्जी की तरफ से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया था।

वहीं, अब दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने राजनीति में आने की खबरों पर खुलकर जवाब दिया है। शनिवार को एक एजेंसी से बात करते हुए हरभजन सिंह ने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें एक नहीं बल्कि कई पार्टियों से ऑफर मिले हैं लेकिन उन्होंने अभी इसे लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं किया है। कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को लेकर उनका कहना है, ”मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। मुझे अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिले हैं। मैं हर पार्टी के नेताओं को जानता हूं। किसी पार्टी को जॉइन करने से पहले मैं इसकी घोषणा करूंगा।”

सिद्धू से मिलने की वजह बताई

पिछले दिनों सिद्धू ने भज्जी से मुलाकात के बाद ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ”संभावनाओं से भरी हुई तस्वीर…चमकते सितारे भज्जी के साथ।” इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही हरभजन सिंह के कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने की खबरें जमकर चर्चा बटोर रही थी। वहीं अब हरभजन सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मिलने की वजह बताते हुए कहा, ”मैंने नवजोत सिंह सिद्धू से बतौर क्रिकेटर मुलाकात की।”

राजनीति में आना तय?

राजनीति में आना तय? के सवाल पर जवाब देते हुए भज्जी ने कहा कि वो पंजाब की सेवा करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें किस रास्ते से जाना है वो अभी उन्होंने तय नहीं किया है। क्या पता वो रास्ता राजनीति हो या फिर कुछ और…। भज्जी का कहना है कि उन्होंने अभी तक इसे लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं किया है।

Exit mobile version