News Room Post

Nawab Malik arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, लोगों ने ऐसे उड़ाई NCP नेता की खिल्ली

nawab malik

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया जब एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी की खबर सामने आई। एनसीपी नेता को धनशोधन मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी से बाजार मूल्य से कम कीमत पर जमीन खरीदी थी। यह दाऊद का वही सहयोगी, जो 1993 के बम धमाकों में आरोपी रह चुका है। अब ऐसे में नवाब मलिक पर दाऊद के सहयोगी से ताल्लुकातों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ध्यान रहे कि ईडी एनसीपी नेता से आज सुबह से ही अपने दफ्तर पर पूछताछ कर रही थी। ईडी पिछले काफी दिनों से इस मामले की जांच कर रही है। उधर, ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद नवाब मलिक ने मीडिया के समक्ष हाथ हिलाते हुए कहा कि वे ‘ना ही डरेंगे और न ही झुकेंगे’।

उधर, नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया के गलियारों में तक में प्रतिक्रियाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। जहां राजनेता उनकी गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया की दुनिया में उनकी गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। हम आपको आगे उन सभी मीम्स के बारे में तफसील से बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले आपको बताते हैं कि आखिर उनकी गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारों का कैसा है मिजाज और सियासी सूरमाओं का क्या है कहना?

तो अपने सहयोगी नवाब मलिक की गिरफ्तारी से बिफरे शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से नवाब मलिक केंद्र के नुमाइंदों के चेहरे बेपर्दा कर रहे थे। उनके खिलाफ खुलकर बोल रहे थे, जो कि कुछ लोगों को रास नहीं आया और केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरूपयोग कर नवाब मलिक के खिलाफ यह चाल चल दी। इसके अलावा उन्होंने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी के साथ मलिक के ताल्लुकातों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की अब यह फितरत बन चुकी है कि जब कभी-भी उनके समक्ष कोई मुस्लिम विरोधी होता है, तो वो उसे दाऊद इब्राहिम से जोड़ देते हैं।

पवार ने अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि नब्बे के दशक में जब वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तो उस वक्त उन्हें भी बदनाम करने हेतु उनका नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ा गया था। वहीं, पवार के इन तोमहतों का जवाब देते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ दल के नेताओं को ऐसा लगता है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है, तो क्यों नहीं कोर्ट का रूख कर करते हैं। तो यह तो रही नवाब मलिक  की गिरफ्तारी पर सियासी गलियारों में आई सियासी सूरमाओं की प्रतिक्रियाओं की बात, लेकिन आइए आगे आपको दिखाते हैं कि एनसीपी नेता की गिरफ्तारी के बाद कैसा सोशल मीडिया की दुनिया का कैसा है, सूरत-ए-हाल…!

जरा देखिए सोशल मीडिया का मिजाज …!

Exit mobile version