News Room Post

Viral Video: जवानों के साथ राष्ट्रगान गाकर छाईं मिजोरम की एस्तेर हनामते, व्यूअरशिप जानकर हैरान हो जाएंगे आप

esther hanamate

नई दिल्ली। 15 अगस्त के मौके पर पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा था। तब देश के कोने-कोने से राष्ट्रगान की मधुर गूंज सुनाई दे रही थी। हर तरफ देशभक्ति के सुर थे। तो वहीं पांच साल की एक बच्ची ने इंडियन आर्मी के साथ बड़े ही सुरीले अंदाज में राष्ट्रगान गाया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इंडियन आर्मी के साथ-साथ कई नेताओं ने बच्ची का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। आज 3 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, वहीं भारतीय जवानों के साथ दिख रहे बच्ची के इस हुनर को काफी सराहा भी जा रहा है।

यह वीडियो इंडियन आर्मी के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया था। तो वहीं मिजोरम के राज्य मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रोयटे के साथ कई नेताओं ने यह वीडियो को शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए रॉबर्ट रोमाविया रोयटे ने लिखा, “एस्तेर हनामते, जिन्होंने ‘वंदे मातरम’ गाकर पूरे देश का दिल जीत लिया था, उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रगान – ‘जन गण मन’ गाते हुए अपना एक नया एकल गाना गाकर लोगों का दिल जीता है।”

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एस्तेर हनामते असम राइफल्स के जवान के साथ राष्ट्रगान गा रही हैं। इस वीडियो में वे आर्मी का ड्रेस पहनी हुई है। इस वीडियो को देखकर और सुनकर हर कोई इस बच्ची का फैन हो गया है। बता दें कि यह एस्तेर हनामते का पहला वीडियो नहीं है, बल्कि इससे पहले भी इनके कई सॉन्ग वीडियो सामने आ चुके हैं। वहीं इनका एक युट्यूब चैनल भी है जहां हजारों लोग इन्हे देखते हैं और इन्हे सुनना काफी पसंद करते हैं। वहीं इंडियन आर्मी के साथ वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ बच्ची की तारीफ की जा रही है।

Exit mobile version