News Room Post

Poll Politics: PM मोदी के विरोध का ममता का सपना चकनाचूर, पूरा किस्सा जानिए यहां

ममता बनर्जी जब पिछले साल दिल्ली आई थीं, तो उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात तक नहीं की थी। ममता ने मीडिया से कहा था कि सोनिया गांधी किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं कि दिल्ली आने पर उनसे मिलना जरूरी हो।

Mamata Banerjee, Sonia Gandhi & Rahul Gandhi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की सियासत का नेता बनने का ममता बनर्जी का सपना टूट गया है। वजह है उनकी जुबान। कैंची की तरह जुबान चलाकर ममता ने कांग्रेस से पंगा ले लिया और कांग्रेस ने उनकी डोर काट दी। दरअसल, ममता बनर्जी चाहती थीं कि गोवा में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का गठबंधन हो जाए। इस बारे में वो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास गई थीं, लेकिन सोनिया ने उन्हें टरका दिया और गोवा में अब कांग्रेस अलग और ममता की पार्टी टीएमसी अलग लड़ रही हैं। मोदी विरोध का झंडा बुलंद करने का ममता का ख्वाब कांग्रेस ने तोड़कर रख दिया है।

ममता के साथ सोनिया ने क्या किया, ये जानकारी एक न्यूज एजेंसी को उनकी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन वर्मा और गोवा में टीएमसी प्रभारी महुआ मोइत्रा ने दी। पवन वर्मा ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले ममता बनर्जी सोनिया के पास गई थीं और कहा था कि पहले जो हुआ सो हुआ, अब 2022 में नई शुरुआत करें। सोनिया ने इस पर कहा कि कांग्रेस के नेताओं से बात करके वो बताएंगी, लेकिन फिर चुप्पी साध ली। महुआ मोइत्रा के मुताबिक भी कांग्रेस ने ममता से कहा था कि गठबंधन बनाने के बारे में कुछ दिनों में बता देगी, लेकिन फिर कोई जवाब कांग्रेस की ओर से नहीं आया।

बता दें कि ममता बनर्जी जब पिछले साल दिल्ली आई थीं, तो उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात तक नहीं की थी। ममता ने मीडिया से कहा था कि सोनिया गांधी किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं कि दिल्ली आने पर उनसे मिलना जरूरी हो। फिर मुंबई में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी के शरद पवार से मुलाकात के बाद भी ममता ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साध दिया था। ममता ने राहुल गांधी और कांग्रेस को संकेतों में अयोग्य तक बता दिया था। उनके इन्हीं बयान अब मोदी विरोधी गठजोड़ बनाने के इरादों पर पानी फेर गया है। हालत ये है कि कांग्रेस के नेता लगातार ममता बनर्जी को अब निशाने पर ले रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी तो ममता के खिलाफ सबसे ज्यादा मुखर हैं।

Exit mobile version