News Room Post

Sonia On Front Foot: कार्यसमिति की बैठक में उठे सवाल तो सोनिया हुईं सक्रिय, कल करेंगी ऐसा

नई दिल्ली। पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति में पार्टी के अध्यक्ष को लेकर सवाल उठने पर कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये कहकर नेताओं को शांत कराया था कि वह ही कांग्रेस अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा था कि किसी को भी उनके पद को कमतर करके आंकना नहीं चाहिए। इस बयान के बाद अब सोनिया गांधी अपनी सक्रियता दिखाने मैदान में उतर रही हैं। दरअसल, कांग्रेस के 23 नेताओं ने चिट्ठी जारी की थी। इस चिट्ठी में कहा गया था कि स्थायी अध्यक्ष न होने का पार्टी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कार्यसमिति बैठक में ये भी सोनिया ने साफ कर दिया कि 2022 के अक्टूबर महीने तक कांग्रेस का स्थायी अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। बहरहाल, अब बात करते हैं इन सारी कवायदों के बीच सोनिया गांधी की सक्रियता की। सोनिया गांधी अब पार्टी में सवाल उठाने वालों की जुबान पर ताला लगाने के लिए सक्रिय होती दिख रही हैं। वह मंगलवार यानी कल दिल्ली में अहम बैठक करने जा रही हैं।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में होगी। इसमें पार्टी के सभी महासचिव और राज्यों के प्रभारी हिस्सा लेंगे। बैठक में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की सदस्यता बढ़ाने, प्रशिक्षण और चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। बैठक में चुनाव वाले सभी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। अगले साल यानी 2022 में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से पंजाब के अलावा कहीं भी कांग्रेस की सरकार नहीं है। कांग्रेस कोशिश कर रही है कि किसी तरह यूपी, उत्तराखंड और गोवा में उसकी सरकार बन जाए, लेकिन हालात ऐसे हैं कि पंजाब में ही कांग्रेस में मचे घमासान की वजह से वहां उसका ध्यान अटक गया है।

कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी पार्टी में अंदरूनी कलह है। राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थक, सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ लंबे समय से मोर्चा खोले हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री और राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है। बीते दिनों खबर आई थी कि सोनिया ने बघेल को पद छोड़ने के लिए कहा है। बघेल को बीते दिनों यूपी चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।

Exit mobile version