नई दिल्ली। अगर आपको चाय, कॉफी या समोसा खाने का मन है और आप एयरपोर्ट पर हैं, तो अब जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे (Udan Yatri Cafe) का उद्घाटन किया है। इस कैफे में यात्रियों को बेहद सस्ती दरों पर चाय, कॉफी और अन्य खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी।
उड़ान यात्री कैफे का रेट चार्ट
उड़ान यात्री कैफे में पानी की बोतल (500 मिली) मात्र ₹10 में उपलब्ध होगी। चाय और कॉफी की कीमत भी बेहद किफायती रखी गई है, जहां 100 मिली चाय ₹10 में और 100 मिली कॉफी ₹20 में मिलेगी। इसके अलावा, समोसे का एक पीस और दिन की मिठाई भी मात्र ₹20 में उपलब्ध होगी। इस किफायती रेट चार्ट के साथ, यात्रियों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण खानपान का आनंद मिलेगा।
अगर एयरपोर्ट पर 180 रुपए की चाय 250 रुपए की कॉफी, 300 रुपए की मिठाई और 60 रुपए की पानी की बोतल देख कर आप मन मसोस कर रह जाते हैं तो अब ऐसा नहीं होगा। जल्दी ही देश भर के एयरपोर्ट पर दस रुपए की पानी की बोतल, दस रुपए की चाय, 20 रुपए की कॉफी, 20 रुपए का एक समोसा और 20 रुपए में मिठाई…
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) December 24, 2024
हवाई यात्रियों को राहत
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने इस मौके पर कहा, “हवाई यात्रा को किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाना हमारा लक्ष्य है। उड़ान यात्री कैफे न केवल सस्ता भोजन उपलब्ध कराएगा, बल्कि यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएगा। यह पहल हवाई यात्रियों को एक लोकतांत्रिक और आरामदायक अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
देशभर में खुलेंगे उड़ान यात्री कैफे
उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की गई है। मंत्रालय की योजना है कि इस मॉडल को देश के अन्य हवाई अड्डों तक भी विस्तारित किया जाए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने इस पहल को आगे बढ़ाया है।
Hon’ble Civil Aviation Minister Shri Ram Mohan Naidu Ji graced the centenary celebrations of Kolkata Airport’s excellence. During his visit to the Netaji Subhas Chandra Bose International Airport, he also inaugurated the UDAN Yatri Cafe, a step towards making travel more… pic.twitter.com/4p4HXJ4ip6
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) December 24, 2024
एविएशन सेक्टर में बदलाव की पहल
मंत्री ने कहा, “एविएशन सेक्टर को अधिक समावेशी और सुलभ बनाना हमारी प्राथमिकता है। उड़ान यात्री कैफे इसका उदाहरण है। मेरा सपना है कि हर भारतीय हवाई यात्रा को गर्व और खुशी के साथ अपनाए।” यह कैफे सिर्फ एक फूड आउटलेट नहीं, बल्कि एक मिशन का हिस्सा है। यह हर यात्री को गुणवत्तापूर्ण भोजन और सुलभता प्रदान कर उनके अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेगा।