News Room Post

Clash: अयोध्या की गोसाईंगंज सीट से बाहुबली सपा उम्मीदवार अभय सिंह गिरफ्तार, बीजेपी समर्थक पर फायरिंग का आरोप

abhay singh sp

लखनऊ। पुलिस ने अयोध्या की गोसाईंगंज सीट से समाजवादी पार्टी SP के बाहुबली उम्मीदवार अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अभय सिंह पर आरोप है कि कल रात उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक पर हमला किया और फायरिंग की। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों करहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मोदी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल पर भी सपा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। जिसमें वो बाल-बाल बचे थे। गोसाईंगंज सीट से बीजेपी की उम्मीदवार आरती तिवारी हैं। वो पूर्व विधायक इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी हैं। आरती ने पुलिस से शिकायत की थी कि अभय सिंह ने अपने साथियों के साथ बीजेपी के समर्थक विकास सिंह के काफिले पर हमला किया और फायरिंग की। इसके बाद से ही अभय सिंह की गिरफ्तारी तय हो गई थी।

वहीं, अभय सिंह ने गिरफ्तारी से पहले आरोप लगाया था कि कबीरपुर चौराहे के पास उनके काफिले पर हमला कर फायरिंग की गई, लेकिन इसके सबूत वो पेश नहीं कर सके थे। गिरफ्तारी के बाद अभय सिंह ने सपा समर्थकों से कहा कि उनके खिलाफ साजिश हुई है और अब चूंकि वो जेल जा रहे हैं, इसलिए समर्थकों के हवाले ही सारा चुनाव है। खास बात ये है कि अयोध्या जेल में ही बीजेपी उम्मीदवार के पति भी अभी बंद हैं। ऐसे में उनके और अभय के बीच टकराव को रोकने के लिए सपा उम्मीदवार को प्रदेश की किसी और जेल में रखा जा सकता है।

दरअसल, खब्बू तिवारी और अभय दोनों ही बाहुबली हैं। दोनों के बीच पुरानी अदावत भी है। शुक्रवार को दोनों के बीच की इस अदावत में गाड़ियां टूटीं और फायरिंग भी हुई। शुक्रवार रात करीब 9 बजे की ये घटना बताई जा रही है। साल 2012 में अभय सिंह सपा के विधायक बने थे। फिर 2017 में खब्बू तिवारी ने ये सीट छीन ली। अभय सिंह पर गंभीर धाराओं में करीब 10 केस हैं। यही राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता दोनों के बीच मौजूदा मामले की बड़ी वजह मानी जा रही है।

Exit mobile version