News Room Post

Video: मुसलमानों को भड़काते दिखे मेरठ से सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी, बोले- हिंदूगर्दी ने हमें…

rafeeq ansari

मेरठ। यूपी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। ताजा मामला मेरठ शहर सीट के मौजूदा विधायक और सपा के उम्मीदवार रफीक अंसारी का है। रफीक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो मुसलमानों को भड़काते दिख रहे हैं। वीडियो में रफीक कह रहे हैं कि इस सरकार ने पिछले 5 साल में मुसलमानों को दबाने का काम किया है। वो ये भी कह रहे हैं कि मेरठ का मुसलमान कभी दबा और डरा नहीं, लेकिन अब हिंदूगर्दी की वजह से उसे दबकर रहना पड़ रहा है। इससे पहले मेरठ दक्षिण सीट के सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी का वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में आदिल सपा की सरकार बनने के बाद बदला लेने की बात कहते दिखे थे।

अपने उम्मीदवारों की ओर से लगातार विवादित बयानबाजी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुप ही रहे हैं। उन्होंने इसके लिए अपने उम्मीदवारों को कभी भी कुछ नहीं कहा है। बीजेपी ने आदिल चौधरी के वीडियो को आधार बनाकर सपा और अखिलेश पर निशाना साधा था, लेकिन तब भी अखिलेश ने कुछ नहीं कहा। अब रफीक अंसारी का वीडियो सामने आने के बाद भी उनकी चुप्पी बरकरार है। आदिल चौधरी का जब वीडियो सामने आया था, तो पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही थी। जांच में क्या पता चला, ये मेरठ की पुलिस नहीं बता रही है।

बता दें कि सपा के नेता अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते आए हैं। पार्टी के कद्दावर नेता और अब जेल में बंद आजम खान ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के अंडरवियर के रंग के बारे में बयान दिया था। सपा के ही एक और सांसद शफीकुर्रहमान बर्क वंदेमातरम के बारे में अपने विचारों की वजह से चर्चा में रहते आए हैं। इन दोनों नेताओं को भी अखिलेश और मुलायम सिंह का खास माना जाता है। मुलायम सिंह ने तो खुद रेप के मामलों पर ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि लड़कों से गलती हो जाती है।

Exit mobile version