News Room Post

UP: कोरोना की चपेट में आए सपा सांसद आजम खान, वैक्सीन लगवाने से किया था इनकार

नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। हर दिन कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ नए मामलें सामने आ रहे है। लगातार 9 दिन तक प्रतिदिन देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए। शनिवार को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) से सांसद और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि यूपी में जब 44 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगया जा रहा था। उस वक्त आजम खान ने कोरोना टीका लगवाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद वह विवादों में आ गए थे।

फिलहाल सपा सांसद आजम खान पिछले एक साल से यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन ने दो दिन पहले उनका टेस्ट कराया था। प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव ने बताया कि शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जेल के भीतर सांसद सहित कुल 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 12 बंदियों को अलग अहाते में स्थानांतरित किया गया है।

जेल प्रशासन के मुताबिक आजम खान ने अभी तक 14 रोजे रखे हैं, जिसके बाद उन्हें यह शिकायत आई थी। जांच के बाद उन्हें कोरोना का उपचार दिया जा रहा आजम खान की विशेष निगरानी की जा रही है। उन्हें समय पर काढ़ा और दवाइयां भी दी जा रही हैं।

सांसद पहले से ही अलग अहाते में हैं। सभी का कोरोना उपचार कारागार चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है। टीम आते ही आधा सैकड़ा से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी का कोरोना उपचार कारागार चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है। टीम आते ही आधा सैकड़ा से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

Exit mobile version