News Room Post

SP Leader Threatens: समाजवादी पार्टी की महिला नेता का भड़काऊ बयान, कहा “अगर किसी ने भी हमारे हिजाब को हाथ डाला तो…”

akhilesh

akhilesh

अलीगढ़। हिजाब विवाद में कांग्रेस तो पहले ही कूदी थी। अब यूपी में समाजवादी पार्टी भी इस विवाद में आ गई है। सपा सिर्फ इस विवाद से जुड़ी ही नहीं है। उसकी एक महिला नेता ने इस मामले में धमकीभरा वीडियो भी जारी किया है। सपा की ये नेता अलीगढ़ की है। उसका नाम रुबीना खानम है। रुबीना ने अपने वीडियो में कहा है कि अगर किसी ने हिजाब के मसले में दखलंदाजी की, तो उसके हाथ काट लिए जाएंगे। रुबीना इस वीडियो में ये भी कह रही हैं कि हिजाब उनके धर्म का जरूरी हिस्सा है और इस मसले पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

अब तक समाजवादी पार्टी की ओर से हिजाब विवाद पर कोई साफ प्रतिक्रिया नहीं आई थी। यहां तक कि अखिलेश यादव ने भी इस मामले में बयान नहीं दिया है, लेकिन रुबीना खानम के वीडियो के सामने आने के बाद साफ है कि चुनाव के इस दौर में सपा के नेता हिजाब विवाद को भड़काकर अपने परंपरागत वोट बैंक को दोबारा अपने पाले में रखने की कोशिश में जुटे हैं। उधर, कांग्रेस पहले ही इस मामले में बयान भी दे चुकी है और हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली लड़कियों को वकील भी मुहैया करा चुकी है।

कांग्रेस से जुड़े वकील देवदत्त जहां कर्नाटक हाईकोर्ट में लड़कियों के हिजाब पहनने के पक्ष में दलील देते दिख रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के ही बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई की अर्जी दे चुके हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने साफ कर दिया था कि अभी वो इस पर सुनवाई नहीं करेंगे। जस्टिस रमना ने ये भी कहा था कि मामले को ज्यादा तूल न दिया जाए तो बेहतर है। उन्होंने सिब्बल से कहा था कि कोर्ट के संज्ञान में है कि कर्नाटक में हो क्या रहा है और जब जरूरी होगा, तो वो जरूर सुनवाई करेंगे।

Exit mobile version