News Room Post

Kanpur: PM मोदी की रैली में बवाल करने पर नपे सपाई, अखिलेश ने 5 सपा नेताओं को पार्टी से किया बर्खास्त

akhilesh yadav

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली में हिंसा भड़काने की साजिश में जुटे सपाइयों के खिलाफ खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ा कदम उठाया है। खबर है कि कानपुर रैली में हिंसा भड़काने की जुगत में जुटे पांच सपा कार्यकर्ताओं को अखिलेश ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि ये वही सपाई हैं, जो रैली में हिंसा भड़काने पर अमादा हो चुके थे। ये लोग रैली में सांप्रदायिक हिंसा कराने की जुगत में थे। अगर रैली के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा न होता, तो स्थिति भयावह करके ये लोग चुनाव से पहले सांप्रदायिक दंगा कराकर यूपी की सत्ताधारी पार्टी को बदनाम कराते, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों के आगे इन विकृत मानसिकता से ओतप्रोत लोगों के नापाक इरादे नाकामयाब हो गए, लेकिन इन लोगों की चोरी उस वक्त पकड़ी गई, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें सपाई गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ आ रहे हैं।

यह दृश्य कहीं और का नहीं, बल्कि पीएम मोदी की कानपुर रैली का है, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस-प्रशासन ने वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अंकुर पटेल, निकेश कुमार, शुकांत शर्मा और अभिषेक रावत को गिरफ्तार किया है। अभी जांच का सिलसिला  जारी है। माना जा रहा है कि अन्य लोगों के नाम भी आने वाले दिनों में इस फेहरिस्त में दर्ज हो सकते हैं। वहीं, बीजेपी ने इस पूरे मसले को संजीदगी से लेते हुए सपा पर जोरदार हमला बोला है।

बीजेपी प्रवक्ता सांबित पात्रा ने आज इस पूरे मसले को लेकर दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया, जहां उन्होंने सपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों के बारे में बिल्कुल ठीक ही कहते हैं कि ये लोग विकृत मानसिकता के हैं। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि ये लोग कैसे पीएम मोदी की रैली को अव्यवस्थित करने हेतु अपनी नापाक इरादों को धरातल पर उतारने की जद्दोजहद में मसरूफ है।

यह स्थिति विकराल है। अगर समय रहते इस पर विराम लगाने की दिशा में चेष्टा नहीं की गई, तो हालात भयावह हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कानपुर रैली के अलावा कई मसलों को लेकर कांग्रेस की घेराबंदी भी की। वहीं, अब जिस तरह से इस पूरे मसले की गंभीरता को समझते हुए सपा प्रमुख ने अपनी ही पार्टी के पांच नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है, उसे लेकर यह कहने में किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए हर समले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने वाली सपा आज खुद अपने ही बुने जाल में फंस गई हैं, इसलिए शायद पहले बौखलाहट और फिर अब घबराहट में ही, लेकिन सपा प्रमुख ने अपने पांच नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बहरहाल, यह कहने में किसी को कोई गुरेज नहीं होगा कि सपाइयों द्वारा की गई इस हरकत की वजह पार्टी में हड़कंप मच चुका है।

Exit mobile version