अमेठी। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले सियासी पारा बेहद गर्म है। हर प्रत्याशी हर दल अपनी जीत के दावे कर रहा है। चुनाव प्रचार के बाद अब चुनाव की बारी है लेकिन इस बीच यूपी के अमेठी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो राज्य के भीतर चुनावी गर्मी को दिखाता है। दरअसल, अमेठी के समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ जो मैसेज सर्कुलेट हो रहा है उसके मुताबिक विधायक ने गौरीगंज कोतवाली के अंदर घुसकर बीजेपी की नगरपालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की लात घूसों से जोरदार पिटाई कर दी। पुलिस के सामने कोतवाली के भीतर राकेश प्रताप सिंह की ये गुंडई होती रही और पुलिस के रोकने के बावजूद भी खूब हंगामा हुआ।
सपाइयों की गुंडागर्दी!
समाजवादी पार्टी गौरीगंज विधायक राकेश सिंह गुंडई पर उतरे , भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी दीपक सिंह पछेरी को सरेआम थाने में मारा।
Kindly take action @amethipolice . @Uppolice @myogioffice @dgpup pic.twitter.com/oQhS90Mi2g— Prashant Umrao (@ippatel) May 10, 2023
सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है उसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी के नगरपालिका प्रत्याशी राशि सिंह के पति एक काले रंग की कार में सवार होकर आते हैं, कार पर बीजेपी का झंडा लगा है। जैसे ही वो जोश के साथ आकर कोतवाली के अंदर खड़े होते हैं, पीछे से गाली गलौज करते हुए विधायक राकेश प्रताप सिंह आते हैं और दीपक को पकड़कर जमकर थप्पड़ बरसाने लगते हैं। इसके बाद कुछ और लोग आते हैं और दीपक सिंह की लात घूसों से पिटाई शुरू कर देते हैं। पुलिस बीच बचाव करती है लेकिन दोनों तरफ से जोरदार आक्रोश वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। पुलिस की दोनों तरफ से कोई नहीं सुन रहा था।
आपको बता दें कि इस हंगामे के बाद अमेठी से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ये कहते हुए नजर आए कि अगर पुलिस अधिकारी दीपक सिंह पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो मैं खुद को गोली मार लूंगा। राकेश सिंह ने कोतवाली में खड़े होकर खुद को गोली मारने की धमकी दी। जिस समय दोनों नेताओं के बीच ये बवाल हुआ उस समय कोतवाली के भीतर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था। दोनों के बीच जमकर इस दौरान गाली गलौच भी हुई। दोनों के समर्थक एक दुसरे पर भड़के हुए नजर आए।