News Room Post

Video: सवाल पूछने के बाद ‘गलती’ कर स्पीकर से सदन में डांट खा गये बसपा सांसद, बोले- “आपको इजाजत थोड़ी दी..खुद ही सदन…”!

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र में भी विपक्ष हंगामा कर रहे है। हंगामा किसान बिल के वापसी के दौरान चर्चा ना किये जाने के कारण हो रहा है। साथ में विरोध इस बात का भी हो रहा है कि संसद में मर्यादा न रखने के आरोप में 12 सांसदों के निलंबित कर दिया गया। इसी तरह सोमवार को भी संसद में विपक्ष नारेबाजी कर रहा था। तभी बसपा के विधायक बिना अध्यक्ष की आज्ञा के ही बोला शुरू कर दिए। इसपर लोकसभा स्पीकर भड़क गये।

दरअसल सोमवार को भी सदन में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। इसी बीच लोकसभा में प्रश्‍नकाल शुरू हुए करीब 21 मिनट गुजर चुके थे। राजेंद्र अग्रवाल स्‍पीकर की भूमिका में थे। उन्‍होंने अम्‍बेडकर नगरसे बसपा सांसद रितेश पांडेय को अपना सवाल पूछने के लिए कहा। रितेश पांडेय अपना सवाल पूछ ही रहे थे कि स्‍पीकर ओम बिड़ला अपनी कुर्सी पर लौट आए। रितेश ने जो सवाल पूछा था वो वित्त मंत्रालय से जुड़ा हुआ था तो जवाब देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खड़ी हुईं। इधर वित्त मंत्री का जवाब पूरा नहीं हुआ था कि सांसद रितेश पाण्डेय ने उन्हें टोकते हुए फिर सवाल पूछ लिया।

हालांकि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सवाल पूछने तक इंतजार किया और जैसे ही सांसद रितेश पाण्डेय का सवाल खत्म हुआ तो स्पीकर ने कहा कि आपको मैंने अलाउ थोड़ी किया था, नो… इसके आगे स्पीकर ने वित्त मंत्री की तरफ देखते हुए कहा कि माननीय मंत्री जी जवाब मत दीजिए। इसके बाद लोकसभा स्पीकर अगले सवाल की तरफ बढ़ते हुए कहा कि क्‍वेश्‍चन नंबर 103, सौमित्र खान… सदन खुद ही चला रहे हैं।’

दरअसल सदन में इस वक्त जोरदार संग्राम चल रहा है। प्रश्‍नकाल के दौरान भी विपक्षी संसद तख्तियां लहराते और नारेबाजी करते नजर आते हैं। इसपर भी लोकसभा स्पीकर नाराज नजर आये और कहा कि सवाल पूछने के बाद जवाब सुनने के लिए तो शांत रहिये। आपको बता दें कि मानसून सत्र के दौरान सदन में खराब व्यवहार के चलते 12 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए संस्पेंड कर दिया गया है।

Journalist Vinod Dua is no more, daughter Mallika Dua gave information on social media

Exit mobile version