News Room Post

Startup India International Summit: पीएम मोदी की युवाओं से अपील, कहा- ‘प्रारंभ’ में लें हिस्सा

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। देश में कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोग ज्यादातर काम डिजिटली ही कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) केंद्र सरकार स्टार्ट अप को लेकर बड़े समिट को लेकर आयोजन कर रही है। पीएम मोदी ने सोमवार को एक ऐसे ही कार्यक्रम की जानकारी ट्वीट कर दी है। जिसमें उन्होंने देश के सभी युवाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

15-16 जनवरी को प्रारंभ की शुरुआत हो रही है, जो कि स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट है। ये जानकारी पीएम मोदी ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”अब जब सभी इवेंट वर्चुअली हो रहे हैं, इससे हमारे युवाओं को कई देशी और विदेशी फोरम में हिस्सा लेने का मौका मिल गया है। ऐसा ही एक मौका 15-16 जनवरी को प्रारंभ में मिलेगा। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वो इसमें हिस्सा लें।”

आगे उन्होंने लिखा, ”2020 में मेरे भी अधिकतर कार्यक्रम ऑनलाइन ही हुए, जिससे काफी फायदा भी हुआ। मैं इस दौरान वैज्ञानिक, स्टूडेंट, कोरोना वॉरियर्स और आम लोगों के साथ चर्चा की। अब किसी एक कार्यक्रम के लिए खास तौर पर कहीं जाना नहीं होता और एक दिन में अधिक काम हो सकते हैं।”

इस कार्यक्रम की ज्यादा जानकारी देते हुए पीएम ने बताया कि 15 से 16 जनवरी को प्रारंभ की शुरुआत हो रही है, जो स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट है। जिसमें देश और दुनिया के बड़े बिजनेसमैन और इन्वेंसटर शामिल होंगे। ऐसे में उन्होंने देश के युवाओं से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा है।

Exit mobile version