News Room Post

State Level Tennis Player Murdered In Gurugram : गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, पिता ने ही मारी तीन गोलियां

State Level Tennis Player Murdered In Gurugram : पुलिस ने राधिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ हो रही है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिस लाइसेंसी रिवाल्वर से हत्या हुई पुलिस ने उसको भी जब्त कर लिया है। हर एंगल से इस मामले की पड़ताल की जा रही है।

नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी की राधिका यादव की हत्या हो गई है। टेनिस खिलाड़ी का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पिता है। राधिका के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उसको तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। राधिका की उम्र 25 वर्ष थी। यह घटना आज दोपहर को गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 57 में स्थित सुशांत लोक फेस 2 में राधिका यादव के घर की है। पुलिस ने राधिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया है जिससे राधिका की हत्या हुई। इस मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोली की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग अपने घर से निकल आए और उन्हीं में से एक ने पुलिस को इस घटना के संबंध में सूचना दी। गोलियां लगने के बाद राधिका को गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी जान नहीं बच पाई। इस घटना के बाद सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि एक पिता आखिर अपनी ही बेटी की किस बात से इतना नाराज हो गया कि उसने तीन गोलियां मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>STORY | Tennis player shot dead by father in Gurugram<br><br>READ | <a href=”https://t.co/pqVg8hYf2M”>https://t.co/pqVg8hYf2M</a><br><br>VIDEO | <a href=”https://t.co/aqm2bFnfm0″>pic.twitter.com/aqm2bFnfm0</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1943311092421399009?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 10, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

वहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि रील बनाने को लेकर राधिका से नाराज होकर पिता ने उसे गोली मारी। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, पुलिस इस हत्या के कारण की पड़ताल पुलिस कर रही है। पुलिस के द्वारा राधिका के पिता से पूछताछ की जा रही है। राधिका एक प्रतिभावान खिलाड़ी थी। उसने स्टेट लेवल टेनिस खेलते हुए बहुत से मेडल और पदक जीते थे।

 

Exit mobile version