News Room Post

Video: CM गहलोत के करीबी का बयान, कहा- हां, हम हैं गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम

gehlot advisor mla sanyam

नई दिल्ली। राजस्थान के सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने बेतुका बयान दिया है। जिसको लेकर सियासत गरमा सकती है। दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान सीएम गहलोत ने संयम लोढ़ा ने गांधी- नेहरू परिवार का गुलाम बता डाला। इसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा मच गया। उन्होंने कहा कि हां, हम हैं गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम, और जब तक हमारे शरीर में सांस है गुलामी करेंगे। क्योंकि इस देश का निर्माण गांधी-नेहरू परिवार ने किया है। जिसके बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आग बबूला हो जाते है और उनको जमकर खरी खोटी सुना देते है।

राजेंद्र राठौड़ ने संयम लोढ़ा पर निशाना साधते हुए कहते है कि, हे गुलामों। यह नई संस्कृति आई है। आपको बधाई हो। गुलामी के लिए। ये गुलाम हैं, आप क्या समाज में संदेश देंगे। इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ। इतना ही नहीं सदन में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच इसको लेकर जमकर नोकझोंक भी हुई। इस दौरान बवाल को शांत करने के लिए सभापति जेपी चंदेलिया बीच में हस्तक्षेप करते है और मामला शांत करने की कोशिश करते है।

यहां देखिए वीडियो-

 

Exit mobile version