News Room Post

Raj Thackeray: जहांगीरपुरी हिंसा पर भड़के राज ठाकरे, कहा- वे पत्थर फेंकेंगे तो हमने भी कोई…!

raj-thackeray

नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा पर अपना रोष व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ‘अगर वे पत्थर फेंकते हैं, तो हमने भी कोई हाथ नहीं बांध रखे हैं। हम भी उन्हें करारा जवाब देंगे’। उन्होंने असामाजिक तत्वों के लोगों को चेताते हुए कहा कि, ‘उनके हाथों में जो पत्थर हैं, उसे हमें उठाने के लिए बाध्य न किया जाए’। उन्होंने यह भी कहा कि, ‘अब मुझे लगता है कि इस तरह की बातों का जवाब दिया जाना चाहिए, क्योंकि ये मानने वाले नहीं हैं’। इसके अलावा उन्होंने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के अलावा कई मसलों पर अपनी राय जाहिर की है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने किन मसलों पर अपनी राय जाहिर की है।

 फुल मूड में ठाकरे परिवार…!

उधर,  ठाकरे परिवार की मौजूदा राजनीतिक गतिविधियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ठाकरे परिवार फुल राजनीति के मूड में है। गौर करने वाली बात यह है कि आदित्य ठाकरे ने अयोध्या जाने का ऐलान कर दिया है। वे आगामी मई माह में अपने समर्थकों संग अयोध्या दौरे पर जाएंगे। इसके अलावा राज ठाकरे ने भी आगामी जून में अयोध्या जाने का ऐलान कर दिया। गौर करने वाली बात है कि आदित्य के बयान के बाद ही राज ठाकरे ने भी अयोध्या जाने का ऐलान किया है। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वर्तमान में ठाकरे परिवार फूल राजनीति करने के मूड में है।

लाउडस्पीकर तो हटाने ही होंगे

इसके अलावा राज ठाकरे ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय को किसी भी कीमत पर अपनी मस्जिदों से लाउस्पीकर हटाने ही होंगे। उन्होंने समय सीमा निर्धारित करते हुए कहा कि आगामी 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हट जाने चाहिए। यही नहीं, ठाकरे ने कहा कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो हमारी तरफ से भी लाउडस्पीकर लगवा कर इन्हें हनुमान चालीसा का पाठ सुनाया जाएगा। इस बीच उन्होंने कहा कि  लाउडस्पीकर के जरिए बोली जाने वाली अजान से न सिर्फ हिंदुओं, बल्कि मुस्लिमों को भी अनेकों दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम पत्रकार ने उनसे कहा था कि जब उनका बच्चा पैदा हुआ था, तो लाउडस्पीकर से बोली जाने वाली अजान से उनके बच्चे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने मस्जिद संचालकों से अजान को बंद करने की गुजारिश की थी।

बता दें कि विगत शनिवार को राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए शोभायात्रा में कुछेक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पथराव किया गया था। जिसकी जद में आकर एक पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हिंसा की जद में आकर करीब 60 -70 लोग चोटिल हो चुके हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, माना जा रहा है कि बांग्लादेशी मुस्लिमों द्वारा सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया गया है।

Exit mobile version