News Room Post

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में बम की खबर से हड़कंप, ईमेल से मिली धमकी के बाद जांच में जुटी पुलिस

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी ईमेल के जरिए मिली है। वहीं, इसकी जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बच्चों को उनके परिजनों के साथ घर भेजा जा रहा है। 

Delhi School Bomb Threat

नई दिल्ली। दिल्ली के प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी ईमेल के जरिए मिली है। वहीं, इसकी जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बच्चों को उनके परिजनों के साथ घर भेजा जा रहा है।

कौन सा है ये प्राइवेट स्कूल

राजधानी दिल्ली के जिस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है वो मथुरा रोड स्थित ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ है। जब स्कूल में मेल के जरिए बम की धमकी दी गई तो सुबह करीब 8:10 पर स्कूल प्रशासन की तरफ से पीसीआर को फोन किया गया और बताया गया कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस भी स्कूल में पहुंच गई अब वहां जांच की जा रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं बम की धमकी

‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ से पहले इसी महीने 12 अप्रैल को साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को भी इसी तरह बम के धमाके से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस खबर के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था। बम की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के परिजनों को जल्दबाजी में बुलाकर बच्चों को ले जाने के लिए कहा गया था। उस वक्त परिजनों की इसकी जानकारी नहीं थी कि आखिर क्यों बच्चों को घर भेजा जा रहा है लेकिन जब उन्हें बम स्क्वाड और खोजी कुत्तों को देखा तो सभी समझ गए कि कुछ दिक्कत जरूर है।

हालांकि अच्छी खबर ये थी कि स्कूल में बम की धमकी झूठी निकली। जब पुलिस और बम स्क्वाड द्वारा स्कूल की अच्छे से जांच की गई तो पाया गया कि ऐसा कुछ नहीं है। वहीं, अब एक बार फिर इस तरह के मामले के सामने आने के बाद बच्चों के परिजनों में डर बैठ गया है।

Exit mobile version