News Room Post

Karnataka Tension: कर्नाटक के शिवमोगा में ईद मिलाद जुलूस के दौरान पथराव से 5 लोग घायल, लाठीचार्ज कर पुलिस ने संभाले हालात

shivamogga tension 2

शिवमोगा। कर्नाटक के शिवमोगा में ईद मिलाद के जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई। पथराव की ये घटना रागीगुड्डा के पास शांतिनगर में हुई। आरोप है कि ईद मिलाद के जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने शांतिनगर में हिंदुओं के घरों पर पथराव किया। इस पथराव से 5 लोग घायल हो गए। घरों पर पथराव होने के बाद पीड़ित समुदाय के लोग भी सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद जमकर पथराव हुआ। इससे तमाम गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। हालात को काबू में करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स लगानी पड़ी। लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल रागीगुड्डा इलाके में पुलिस ने धारा 144 लगा दिया है और लोगों को भीड़ न लगाने की हिदायत दी गई है।

शिवमोगा के एसपी ने इस बीच कहा है कि इलाके में शांति है और हालात काबू में हैं। वहीं, कांग्रेस शासित कर्नाटक में विपक्षी दल बीजेपी ने शिवमोगा की इस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा है। बीजेपी के विधायक अश्वथ नारायण ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की और आरोप लगाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार सांप्रदायिक दंगों को समर्थन और बढ़ावा दे रही है। बीजेपी विधायक ने कहा कि सत्ता में आने के बाद शिवमोगा में कट्टर टीपू सुलतान के बैनर और तलवार वाले मेहराबों को लगाने की मंजूरी दे रही है और ऐसी चीजों का खुलेआम समर्थन करती है।

शिवमोगा में पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रवी तत्वों को मौके से तितर-बितर किया।

बता दें कि कर्नाटक में पहले भी सांप्रदायिक तनाव की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं। बीजेपी के शासन के दौरान भी इस तरह तनाव फैलने की घटनाएं हुई थीं। अब ईद मिलाद के जुलूस में उपद्रवी तत्व कौन थे, इसकी पहचान जरूरी है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। शिवमोगा में पुलिस ने तत्काल कदम उठाकर हालात को काबू करने में सफलता पाई है। पुलिस का कहना है कि शांति बिगाड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version