News Room Post

Stone Pelting On Vande Bharat Express: एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, दावणगेरे में उपद्रवियों ने बनाया निशाना

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की शुरुआती घटनाओं के बाद रेलवे की तरफ से ऐसा न करने की अपील आम लोगों से की गई थी। रेलवे ने ये भी कहा था कि वंदे भारत एक्सप्रेस या किसी भी ट्रेन को पथराव का निशाना बनाने वाले उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में कई उपद्रवी पकड़े भी जा चुके हैं।

stone pelting on vande bharat 2

दावणगेरे। एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की खबर है। इस बार धारवाड़ से बेंगलुरु जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर उपद्रवियों ने पथराव किया। ये घटना दावणगेरे में हुई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक उपद्रवियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर 1 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे से 4 बजे के बीच पथराव किया। इससे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सी-4 कोच क्षतिग्रस्त हुआ। पथराव में वंदे भारत एक्सप्रेस पर सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है। इस मामले में केस दर्ज कर जीआरपी और आरपीएफ ने पथराव करने वाले उपद्रवियों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है।

इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव से इसकी खिड़कियों के शीशे टूटे थे। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया था। इस मामले में 2 आरोपी पकड़े गए थे। हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर भी कई बार पथराव हो चुका है। वहीं, मैसूर से चेन्नई वंदे भारत पर पथराव किया गया था। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ था।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की शुरुआती घटनाओं के बाद रेलवे की तरफ से ऐसा न करने की अपील आम लोगों से की गई थी। रेलवे ने ये भी कहा था कि वंदे भारत एक्सप्रेस या किसी भी ट्रेन को पथराव का निशाना बनाने वाले उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम तौर पर ट्रेनों पर किसी आंदोलन वगैरा की वजह से पथराव होते देखा गया है, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं किसी आंदोलन के दौरान नहीं हुई हैं। ऐसे में रेलवे अतिरिक्त सख्ती बरत रहा है और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version