News Room Post

Bihar: BJP में शामिल होने की चर्चा के बीच उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पथराव, दिखाए गए काले झंडे

upendra kushwaha

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों से सियासी धमाल मचाए हुए हैं। जब से बीजेपी नेताओं संग उनकी तस्वीरें प्रकाश में आई हैं, तब से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन बीते दिनों उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में स्पष्ट कर दिया कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं, बल्कि जदयू में अपना हिस्सा लेकर रहेंगे। वहीं, जब इस संदर्भ में नीतीश कुमार से सवाल किया गया, तो उन्होंने उक्त प्रकरण से अपनी अनभिज्ञता जाहिर कर दी। साथ में यह भी कह दिया कि जिसको जहां जाना है, जा सकता है, लेकिन मुझे अभी उपेंद्र जी के बारे में कुछ नहीं पता है। हां… सिर्फ इतना पता लगा है कि उनकी तबीयत नसाज चल रही है।

उपेंद्र कुशवाहा की फाइल फोटो।

वहीं, इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  कहा कि ऐसे कैसे चले जाए, हम अपना हिस्सा लेकर जाएंगे। बता दें कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच शीतयुद्ध का सिलसिला जारी है। जिसके बाद कई तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आपको उपेंद्र कुशवाहा से ज़ड़ी एक बड़ी खबर के बारे में बता देते हैं, जो कि इस समय खासा चर्चा में है।

दरअसल, आज (30 जनवरी 2023) उपेंद्र कुशवाहा के विशाल काफिले पर हमला किया गया। बता दें कि बक्सर से लौटने के क्रम में उपेंद्र के काफिले पर हमला किया गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पथरावकर्मियों को खदेड़ दिया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, इस पथराव की जद में किसी के चोटिल होने की खबर अभी तक प्रकाश में नहीं आई है। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के काफिले को विरोध में काले झंडे भी दिखाए गए थे। जिसका लोगों ने विरोध किया और आवेश में आकर दो लोगों पर हमला भी कर दिया जिससे कि उनका सिर फट गया।

वहीं, इस बीच जब मीडियाकर्मियों द्वारा उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि क्या वे अपनी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करने जा रहे हैं, तो इस पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अभी उनका ऐसा कोई भी प्लान नहीं है, व अभी जदयू को मजबूत करने की दिशा में जुटे हुए हैं। तो इस बयान से उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट कर दिया है कि वे जदयू को नहीं छोड़ेंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में वो क्या कुछ कदम उठाते हैं। क्या वे जदयू से रूखसत होते हैं या बीजेपी में शामिल होंगे या अपनी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version