News Room Post

Muharram 2023: मुहर्रम के जुलूस पर पथराव, पुलिस को भी बनाया गया निशाना, एक्शन में प्रशासन

नई दिल्ली। मुहर्रम के दौरान अक्सर पथराव के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में पुलिस संजीदगी बरतते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। दरअसल, आरोपियों ने मुहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस पर भी पथराव करने से गुरेज नहीं किया। मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग पुलिसकर्मियों पर मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाले जाने के दौरान हमला कर रहे हैं।

ध्यान दें कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की तरफ से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, लेकिन शरारती तत्वों ने पुलिस को भी निशाना बनाने से गुरेज नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुलूस में शामिल लोग ताजिया को सूरजमल स्टेडियम के अंदर जाने का प्लान बना रहे थे, लेकिन स्टेडियम का गेट बंद होने की वजह से लोग अंदर दाखिल नहीं हो सकें।

वहीं, पुलिस लोगों को अंदर जाने से मना कर रही थी, जिसकी वजह से ये लोग पुलिस पर ही भड़क गए और ऐसी नौबत पैदा हो गई कि पथराव करना शुरू कर दिया गया। बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब आगामी दिनों में आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version