News Room Post

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला मामले में दिल्ली पुलिस का कड़ा एक्शन, हिरासत में लिया गया लॉरेंस बिश्नोई, अब होगी कड़ी पूछताछ

sidhu

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में उससे उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी। ध्यान रहे कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई ने की है। बता दें कि गोल्डी ने इस मामले में खुद वीडियो सार्वजनिक कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। अब ऐसी स्थिति में पूछताछ के क्रम में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, पटियाला कोर्ट में बिश्नोई के वकील ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसमें लॉरेंस की जान को खतरा बताते हुए उसकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी।

वकील ने जज के समक्ष कहा कि लॉरेंस की जान को खतरा है। हालांकि, वे ऐसा कोई तर्क नहीं दे पाए, जिससे की इस बात की पुष्टि हो सकें कि उनकी जान को खतरा वाली बात को तार्किक माना जा सकें। वकील ने इस बात को लेकर भी आशंका जताई है कि आगामी दिनों में पंजाब पुलिस उसकी एनकाउंटर भी कर सकती है। जिसे देखते हुए कोर्ट से उसकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है। अब ऐसी स्थिति में कोर्ट की तरफ से आगामी दिनों में क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि बीते दिनों सरेआम कुछ लोगों ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। जिसके कई वीडियो भी प्रकाश में आए थे, जिसमें कुछ लोग एक गाड़ी से निककर सिद्धू को गोली मारते हुए नजर आ रहे थे। बहरहाल, अभी यह पूरा मसला काफी सुर्खियों में है।

इसे लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। जहां एक तरफ कांग्रेस समेत बीजेपी इस पूरे मसले को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आप नेताओं का कहना है कि मेहरबानी करके इस पूरे मसले पर राजनीति ना किया जाए, बल्कि पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की जाए। ध्यान रहे कि बीते आप नेता संजय सिंह ने कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि भगवंत मान सरकार उक्त मसले को लेकर आगामी दिनों में ऐसी कार्रवाई करेगी, जो कि  अपराधियों के बीच नजीर बनेगी।

Exit mobile version