News Room Post

Bizzare: हाथ में कलावा पहनने पर तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में छात्र की पिटाई, सिर पर ईंट लगने से हुई मौत

student beaten to death in tamilnadu

तिरुनेलवेली। तमिलनाडु में एक छात्र की इस वजह से पीट-पीटकर जान ले ली गई, क्योंकि उसने कलावा पहना था। तीन अन्य छात्रों ने इस छात्र से कलावा के मुद्दे पर झगड़ा किया और फिर उसकी पिटाई की। मृतक छात्र एम. सेल्वा सूर्या 12वीं में पढ़ता था। इस मामले में स्कूल के दो टीचरों को सस्पेंड किया गया है। पुलिस के मुताबिक उसने हत्या के आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है। तीनों नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक कलाई में कलावा बंधा होने पर सवाल पूछने से लेकर तनाव बढ़ा और आपस में मारपीट हुई। जिसके बाद छात्र को जमकर तीनों ने पीटा और उसकी जान चली गई।

पुलिस के मुताबिक ये घटना तिरुनेलवेली के पास अंबासमुद्रम के एक सरकारी स्कूल में हुई। 12वीं क्लास के छात्र से 11वीं के एक छात्र ने पूछा कि उसने कलावा क्यों बांध रखा है। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। 11वीं के दो और छात्र भी जुट गए और तीनों ने मरने वाले छात्र पर ईंट से वार किए। ईंट उसके सिर पर भी मारी गई। इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हुई।

छात्र की मौत के बाद से इलाके में तनाव है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने इंसाफ की मांग करते हुए सड़क जाम भी की थी। जिला प्रशासन ने किसी तरह उन्हें समझाकर जाम खत्म कराया। प्रशासन ने स्कूल को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए।

Exit mobile version