News Room Post

Video: युद्ध के मैदान से वतन लौटीं इपतेशाम, ‘ऑपरेशन गंगा’ पर उठ रहे आरोपों का दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन   के बीच छिड़े युद्ध का आज नौवां दिन है। वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव से 20 किलोमीटर की दूरी पर रूस की सेना और यूक्रेन की सेना के बीच भीषण जंग जारी है। खारकीव समेत कई रिहायशी इलाकों में भारी गोलाबारी की खबर सामने आ रही है। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार के 4 मंत्री यूक्रेन के आस-पास स्थित देशों में भी भेजे गए हैं, जहां से वे भारतीयों को सुरक्षित स्वेदश भेज रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही शाहजहांपुर की छात्रा इपतेशाम सकुशल अपने घर वापस पहुंच गई है। वहीं सुरक्षित घर वापस आने पर परिवार वालों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं इपतेशाम के परिवार वालों ने बेटी के सकुशल पहुंचने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा भी किया।

वहीं इस दौरान छात्रा इपतेशाम ने मोदी सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ को लेकर सवाल उठाने वालों भी जवाब दिया। मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि भारत सरकार कोई मदद नहीं कर रही है। जिस पर छात्रा ने जवाब देते हुए कहा कि यूक्रेनी सेना हम पर सख्त रवैया अपना रही है। जो सरकार की बात रही तो सरकार की मदद के बिना हम यहां कैसे वापस आ पाते। एंबेसी ने हमारी 100 प्रतिशत मदद की है। बल्कि बिना पैसे के हमें रोमनिया से लेकर भारत फ्री पहुंचाया।

मोदी सरकार ने चला रखा है ऑपरेशन गंगा

बता दें कि, मोदी सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है। केंद्र सरकार के 4 मंत्री यूक्रेन के आस-पास स्थित देशों में भेजे गए हैं, जहां से वे भारतीयों को सुरक्षित देश भेज रहे हैं।

Exit mobile version