News Room Post

छत्तीसगढ़ : सुशांत की मौत से दुखी छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट हुआ बरामद

छत्तीसगढ़। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी हो भिलाई की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि सुशांत का चला जाना अच्छा नहीं लगा। इसलिए फांसी लगा रही हूं।

रात में इसकी जानकारी लगने के बाद भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच में लग गई है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-7 निवासी एस सतीश की 13 वर्षीय बेटी ने बुधवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके माता-पिता और भाई-बहन रेलवे कॉलोनी दुर्ग गए हुए थे। रात में वे लोग वापस लौटे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर मृतका के पिता ने घर के पिछले तरफ से झांककर देखा तो उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई थी।

इसके बाद दरवाजा तोड़कर छात्रा की लाश को नीचे उतारकर सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतका को अभिनेता सुशांत सिंह बहुत पसंद था। वो उसकी हर फिल्म और सीरियल को देखती थी। अभिनेता की मौत के बाद से वो गुमसुम रहती थी। हमेशा सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ही चर्चा करती थी।

पुलिस के मुताबिक मृतका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और कक्षा सातवीं की छात्रा थी। गुरुवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, पुलिस को मृतका के पिता एस सतीश ने बताया कि बुधवार की शाम को टीवी पर सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे चल रही थी। मृतका उसी फिल्म को देख रही थी। मृतका के पिता ने भी कुछ देर तक साथ में बैठकर फिल्म देखी थी। इसके बाद वो परिवार समेत दुर्ग चला गया। पिता ने मृतका को साथ में चलने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था। घटना शाम करीब छह बजे के आसपास की है। जब परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो टीवी पर छिछोरे फिल्म ही चल रही थी और टीवी के सामने ही छात्रा ने फांसी लगाई थी।

Exit mobile version