News Room Post

Karnataka Namaz Row: कर्नाटक में स्कूल के प्रोग्राम में बच्चों से नमाज पढ़ाने पर मचा हंगामा, हिंदूवादी संगठनों के तेवर देख मांगनी पड़ी माफी

karnataka school namaz

उडुपी। कर्नाटक में एक बार फिर नया विवाद हुआ। मामला स्कूल में नमाज पढ़ने का है। उडुपी जिले के कुंडापुर तालुका के शंकरनारायण शहर में ये विवाद हुआ। यहां मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल में सालाना कार्यक्रम हुआ। खेलकूद से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में रिकॉर्डेड अजान और नमाज सुनाई गई। कुछ छात्रों को नमाज पढ़ते भी दिखाया गया। बीते सोमवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों से नमाज अदा कराने का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। एक अन्य वीडियो में एक टीचर को कहते सुना गया कि ऐसा सद्भाव और समानता दिखाने के लिए किया गया था।

स्कूल पर जब हिंदूवादी संगठनों ने दबाव बनाया, तो आखिरकार प्रबंधन ने माफी मांग ली। स्कूल प्रबंधन ने भविष्य में फिर ऐसा न होने का भरोसा दिलाया। बता दें कि कर्नाटक के उडुपी से ही हिजाब विवाद भी उभरा था। उडुपी के सरकारी गर्ल्स कॉलेज की 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज जाने और क्लास में बैठने की कोशिश की थी। कॉलेज प्रशासन ने उनको ऐसा करने से रोक दिया था। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था और मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने हिजाब या किसी भी धार्मिक वस्त्र को स्कूल या कॉलेज में पहनने पर रोक लगा दी थी।

सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच में सुनवाई हुई थी। जिसमें दोनों जजों की अलग-अलग राय थी। ऐसे में मामले को 5 जजों की संविधान पीठ के सामने भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट में हिजाब पर दोनों जजों की अलग-अलग राय होने की वजह से हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट की लगाई रोक अब भी जारी है। ये रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इस बारे में कोई नया आदेश जारी नहीं करती।

Exit mobile version