News Room Post

Delhi: दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुई एक ऐसी सफल सर्जरी कि आप कहेंगे ये तो चमत्कार हो गया…..

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, ये खबर अस्पताल की है और शायद आपने इसका नाम सुना ही होगा। जीं, हां हम बात कर रहे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल की। इस अस्पताल में एक ऐसे बच्चे की सर्जरी हुई है, जो करीब बीते 10 साल से भी ज्यादा समय से ट्रक्योस्टोमी ट्यूब से सांस ले रहा था। बता दें कि श्रीकांत नाम के इस बच्चे की बचपन में ही सिर में चोट लगने की वजह से यह बीते कई समय से वेंटिलेटर पर था। इसकी वजह से श्रीकांत ना तो बोल पाता था और ना ही कोई शाररिक इशारा कर पाता था। इस चोट की वजह से श्रीकांत को जो बात सबसे ज्यादा परेशान कर रही थी वो उसको सांस लेने में हो रही दिक्कत थी।

इन सब समस्याओं को देखते हुए श्रीकांत के परिवार ने उसको दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दिखाने का फैसला किया। सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने श्रीकांत की सर्जरी करने का फैसला किया और परिणामस्वरूप यह सर्जरी सफल रही। अब श्रीकांत पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

श्रीकांत नाम के इस बच्चे के सफल ऑपरेशन होने के बाद अब ईएनटी विभाग के विरष्ठ सलाहकार ने कहा है कि उन्होंने अपने 15 सालों के केरियर में ऐसा मामला कभी नहीं देखा। इस पर और ज्यादा बात करते हुए उन्होंने कहा- जब उन्होंने पहली मरतबा रोगी को देखा तो उन्हें लगा कि ये बहुत ही जटिल सर्जरी होगी। लेकिन इसके विपरीत गंगाराम अस्पताल में डॉक्टर्स के स्टाफ श्रीकांत का सफल ऑपरेशन करने में सफल रहा।

Exit mobile version