News Room Post

दुबई में रहने वाली लड़की ने पीएम मोदी के लिए गाया खास गाना, आप भी सुनिए

Dubai-based Indian teen composes tribute song for PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के फैंस अक्सर अपने-अपने अंदाज में उनके काम के प्रति अपना आभार और प्यार जताते रहते हैं। बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन था। इस अवसर पर देश और विदेश से तमाम लोगों ने उन्हें अलग-अलग तरीके से बधाई संदेश भेजे।

Suchetha Satish and PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के फैंस अक्सर अपने-अपने अंदाज में उनके काम के प्रति अपना आभार और प्यार जताते रहते हैं। बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन था। इस अवसर पर देश और विदेश से तमाम लोगों ने उन्हें अलग-अलग तरीके से बधाई संदेश भेजे। इसी कड़ी में दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की एक किशोरी ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में ‘नमो नमो विश्वगुरू भारत मेरा’ के शीर्षक से एक कर्णप्रिय गीत प्रस्तुत किया है जो कि यूट्यूब काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल दुबई के न्यूज पोर्टल खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं ग्रेड में पढ़ने वाली सुचेता सतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रिब्यूट करते हुए उनके जन्मदिन 17 सितंबर को यह गाना डिजिटल प्लैटफॉर्म पर लॉन्च किया है। गाने की शुरुआत नमो-नमो विश्वगुरु भारत मेरा से होता है। जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में अपने समर्थकों और प्रशंसकों में नमो नाम से भी लोकप्रिय हैं। आपको बता दें कि इस गाने को मलयालम लिरिसिस्ट और सिंगर अजय गोपाल ने लिखा है।

शारजाह के एक स्टूडियो में गाने को रिकॉर्ड करने वालीं सुचेता ने बताया कि इस गाने से जुड़े हुए लोग कई अन्य शहरों और देशों में बसे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘इस गाने को बॉलीवुड के संगीतकार मॉन्टी शर्मा ने संगीत दिया है। गाने से जुड़े सभी लोग अन्य शहरों व देशों में बसे हुए हैं। बांसुरीवादक बेंगलुरू में हैं, मुंबई में गाने की मिक्सिंग हुई है और कुन्नूर में इसके वीडियो को एडिट किया गया है।’

वहीं इस गाने के वीडियो की बात करे तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक सफर के बारे में दिखाया गया है। इसके अलावा वीडियो में ‘मेक इन इंडिया’ कैम्पेन पर भी प्रकाश डाला गया है और साथ ही भारत की सांस्कृतिक विविधता को भी शामिल किया गया है।

Exit mobile version