News Room Post

Video:’अखिलेश में जिन्ना की छाया है तो ओवैसी में जिन्ना की रूह’, सुधांशु त्रिवेदी ने लगाई सपा-AIMIM प्रमुख की क्लास

sudhanshu trivedi, Akhilesh and Owaisi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव से ठीक पहले, कहीं समाजवादी इत्र की खुशबू के पीछे, करोड़ों के नोट निकल रहे हैं तो कहीं जिन्ना के नाम पर एक के बाद जिन्न। समाजवादी इत्र कारोबारी के यहां करोड़ों के कैश के मामले में, अखिलेश यादव निशाने पर हैं। बीजेपी ने नोटों की इन तस्वीरों पर सवाल करते हुए अखिलेश यादव पर हमला किया है। बीजेपी ने कहा है कि बाहर नमाज़वाद, अंदर समाजवाद। बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि ‘अखिलेश में तो जिन्ना की छाया है, ओवैसी में तो जिन्ना की रूह बसती है।’ उत्तर प्रदेश के चुनाव में अल्पसंख्यक वोटों को लेकर लड़ाई तेज हो गई है। अब तक, अखिलेश यादव अल्पसंख्यक वोटों पर समाजवादी पार्टी का एकाधिकार समझ रहे थे, लेकिन AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी अब अल्पसंख्यकों को रिझाने में जुट गए हैं।

इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी अपने विवादित भाषण को लेकर सवालों में हैं। एक चुनावी रैली के दौरान, ओवैसी उत्तर प्रदेश पुलिस को चेतावनी दे रहे हैं।
इसमें असदुद्दीन ओवैसी को यह कहते सुना जा सकता है, ‘योगी आदित्यनाथ हमेशा मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी हमेशा प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। हम अन्याय को नहीं भूलेंगे। हम इसे याद रखेंगे। अल्लाह अपनी ताकत से आपको नष्ट कर देगा। स्थितियां बदलेंगी। तब आपको बचाने के लिए कौन आएगा? जब योगी आदित्यनाथ अपने मठ में और नरेंद्र मोदी पहाड़ों की ओर चले जाएंगे, तब आपको बचाने के लिए कौन आएगा?’

विवाद के बाद औवैसी का अपने बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगा लगे हैं। लेकिन बीजेपी का कहना है कि औवैसी और उनके भाई ऐसी धमकियां पहले भी देते चुके हैं। बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने असदुद्दीन ओवैसी की तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना करते हुए कहा कि ओवैसी का बयान वैसा ही है जैसा मोहम्मद अली जिन्ना ने देश के विभाजन से एक साल पहले दिया था। उन्होंने कहा, ‘ओवैसी के शरीर में जिन्ना की आत्मा है।’

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि AIMIM के नेताओं को ऐसी अभद्र टिप्पणियां करने की आदत है। इससे पहले ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर विवाद हुए था, जिसमें उसने चेतावनी देते हुए कहा था कि कुछ घंटे के लिए पुलिस हटा ली जाए तो वह हिंदू नस्ल खत्म कर देंगे। इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि कुछ तो बात है कि नस्ल मिटती नहीं हमारी।

Exit mobile version