नई दिल्ली। पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खालिस्तानी समर्थक नेता अमृतपाल के समर्थकों ने भारी हंगामा किया है। अमृतपाल के समर्थक भारी तादाद में अमृतसर में इकट्ठा हुए। फिर अजनाला पुलिस थाने पर कब्जा कर लिया। वहां समर्थकों ने खूब हंगामा किया। इसके बाद अजनाल थाने में घुस गए। इस बीच इन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव करने से गुरेज नहीं किया। खबर है कि पथराव की जद में आकर कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए। हालांकि, अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बीच बड़ी संख्या में निहंग तलवार लहराते हुए दिखे थे। इस दौरान कई निहंगों ने पुलिस पर हमला भी किया। बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, जिसे लेकर वर्तमान में स्थिति तनावग्रस्त बनी हुई है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
#WATCH |Amritsar | ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh says, “…FIR registered only with a political motive. If they don’t cancel the case in 1hr, Admin will be responsible for whatever happens next…They think we can’t do anything, so this show of strength was necessary…” pic.twitter.com/Cl5Tz5b9wS
— ANI (@ANI) February 23, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में अमृतपाल सिंह का वो बयान काफी चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि जैसा हाल इंदिरा गांधी का किया था, ठीक वैसा ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी करेंगे। अमृतपाल सिंह ने ये बयान दीप सिद्धू की बरसी के मौके पर दिया था। दीप सिद्धू की बरसी के मौके पर अमृतपाल ने कहा था कि पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात करता है। इस धरती के असल हकदार हम हैं। क्योंकि हमने यहां राज किया है। अब चाहे कोई भी आए। चाहे पीएम मोदी, अमित शाह या भगवंत। अब हम अपने रास्ते से पीछे नहीं हटेंगे।
चाहे पूरी दुनिया को फौज हमारे खिलाफ मोर्चा खोल दे, लेकिन अब हम पीछे नहीं हटेंगे। इस तरह से खालिस्तान के मसले को लेकर अमृतपाल ने पंजाब की राजनीति में भूचाल ला दिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहेंं टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम